धनतेरस पर इन चीजों की ना करें खरीददारी, होगा भारी नुक़सान बढ़ती जाएंगी गरीबी

 
धनतेरस पर इन चीजों की ना करें खरीददारी, होगा भारी नुक़सान बढ़ती जाएंगी गरीबी

Dhanteras 2022: धनतेरस का पर्व खरीददारी के लिए एक ख़ास पर्व माना जाता है. दरअसल, धनतेरस का पर्व कुबेर जी और माता लक्ष्मी के पूजन से जुड़ा हुआ है. इस दिवस पर सोना, चांदी, तांबा, कांसे आदि धातुओं से बनी वस्तुओं को खरीदा जाता है. फिर इनको पूजन में शामिल करके माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है

माना जाता है कि इस दिन शुभ चीजों की खरीदारी करने से आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. लेकिन आप धनतेरस के दिन जो सामान खरीद रहे हैं उसके विषय में भी यह महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य रखें. दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन कुछ चीजें खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में आपको इस बात का पता होना चाहिए कि धनतेरस के दिन कौन-कौन सी वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. इन वस्तुओं को खरीदने से आप अपने जीवन में दरिद्रता का सामना करेंगे और दुख आपका पीछा नहीं छोड़गा. तो आइए जान लेते हैं धनतेरस के दिन आपको क्या क्या नहीं खरीदना चाहिए.

प्लास्टिक के बर्तन की जगह चांदी के बर्तन खरीदे

धनतेरस के दिन अधिकतर लोग बर्तन खरीदा करते हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी, तांबा खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन प्लास्टिक और स्टील के बर्तन खरीदना आपके लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है. इन धातुओं के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन आप पीतल या तांबे के बर्तन खरीद कर उसमें थोड़ा सा जल्दी आ पानी भर कर पूजा में अवश्य रखें.

लोहा और एल्युमिनियम ना खरीदें

यदि आप लोहे से बनी किसी चीज को धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं तो सावधान हो जाए. दरअसल, लोहा शनि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आपको इस दिन लोहे की बनी वस्तुएं नहीं खरीदना चाहिए. इसके अतिरिक्त एलुमिनियम दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है. धनतेरस के दिन आप इस धातु से बनी भी कोई चीज ना खरीदें. इतना कि नहीं कांच की बनी वस्तुओं को भी धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदना अशुभ माना जाता है.

राशन का सामान बिल्कुल ना खरीदें

माना जाता है कि धनतेरस के दिन अधिकतर राशन का सामान मिलावटी रहता है. ऐसे में आपको धनतेरस के दिन राशन का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए. इससे आप अपनी धन और अपनी सेहत दोनों का ही नुकसान करेंगे

नुकीली वस्तुओं की ना करें खरीद

धनतेरस के शुभ अवसर पर आप कोई नुकीली या धारदार वस्तुओं को भी ना खरीदें. इस दिन ऐसी वस्तुएं खरीदने से परिवारिक मतभेद बढ़ता है और शांति भंग होती है.

काले रंग के वस्त्र ना खरीदें

धनतेरस के अवसर पर आप काला रंग का कोई भी वस्त्र ना पहने और ना ही खरीदें. दरअसल काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. जबकि धनतेरस का शुभ पर्व माता लक्ष्मी और कुबेर जी को समर्पित है. ऐसे में आप काले रंग का कोई वस्त्र इस दिन ना पहनें.

Tags

Share this story