Money Plant: अगर आपके घर में भी लगा है मनी प्लांट तो जरूर करें यह काम, होगा धन लाभ
Money Plant: आपने अक्सर लोगों के घरों में मनी प्लांट की लंबी-लंबी बेलें लगी देखी होंगी. ऐसे में यदि आपके घर भी मनी प्लांट का पौधा लगा है, तो इसे वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है.
मनी प्लांट का पौधा आपके जीवन में धन लाभ का कारक होता है, ऐसे में भी आपके घर में भी मनी प्लांट का पौधा लगा है तो आपको आज हम एक अचूक उपाय बताने जा रहे हैं,
जिसको करने मात्र से मनी प्लांट के पौधे से आपको अनेकों लाभ प्राप्त हो सकते हैं. इसके पहले आपको अवश्य जान लेना चाहिए कि मनी प्लांट का पौधा आपको हमेशा घर की दक्षिण दिशा की ओर लगाना चाहिए,
साथ ही मनी प्लांट की बेल को कभी भी नीचे लटकता नहीं छोड़ना चाहिए. अन्यथा वह आपको तरक्की प्रदान नहीं करता है. तो चलिए जानते हैं…
मनी प्लांट से जुड़ा सबसे शानदार उपाय
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में लगे मनी प्लांट से आपको फायदा पहुंचे, इसके लिए आपको अपने मनी प्लांट में लाल रंग का रिबिन या फिर रेशमी धागा बांध देना चाहिए,
इससे ना केवल आपको मनी प्लांट की माध्यम से धन का लाभ होता है, बल्कि आपकी आर्थिक परिस्थितियां भी मजबूत होती हैं.
लेकिन ध्यान रहे कि मनी प्लांट का पौधा घर में लगाते समय आपको उसकी दिशा के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए.
आप तो हमेशा मनी प्लांट का पौधा या तो हरे रंग की कांच की बोतल में लगाना चाहिए या फिर मिट्टी के गमले में. कभी भी मनी प्लांट का पौधा प्लास्टिक के गमले में या बोतल में नहीं लगाना चाहिए,
ये भी पढ़ें:- पानी की तरह मनी प्लांट में ये एक चीज डालने पर भी होगी धन की बरकत, हर काम में मिलेगी सफलता
और ध्यान रहे कि मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर जाए, कभी भी मनी प्लांट की बेल को नीचे ना लटकने दें, अन्यथा वह आपकी तरक्की में बाधा बनती है.