Jaya ekadashi 2023: आज यानी फरवरी महीने के पहले दिन एकादशी का व्रत रखा जाएगा. वैसे तो साल भर में कुल 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं, लेकिन माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के तौर पर मनाया जाता है. जया एकादशी के दिन व्रत रखने पर व्यक्ति को जीवन पर्यंत मोक्ष की प्राप्ति होती है,
इसके साथ ही उसे भूत और पिशाच क्यों से छुटकारा मिल जाता है. जया एकादशी का व्रत माघ महीने में रखा जाता है, ऐसे में देवताओं के महीने के तौर पर इस एकादशी का विशेष महत्व है. ऐसे में यदि आप भी एक जया एकादशी के दिन व्रत का विधि विधान से पालन कर रहे हैं,
तो आपको अवश्य कुछ एक उपाय करने चाहिए, और भूल से भी आज के दिन इन कामों को नहीं करना चाहिए. अन्यथा आपसे भगवान विष्णु क्रोधित हो जाते हैं. चलिए जानते हैं…

जया एकादशी के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में
जया एकादशी के दिन यदि आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को पीले फूल और पीली मिठाइयां अर्पित करते हैं, तो इससे आपसे दोनों देव प्रसन्न होते हैं.
यदि आप तुलसी माता को आज तांबे के लोटे से जल अर्पित करते हैं और पानी में इत्र डालकर तुलसी माता को चढ़ाते हैं, इससे माता तुलसी आपसे बेहद प्रसन्न होती है और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं.
जया एकादशी के दिन अपनी बुरी आर्थिक स्थितियों से छुटकारा पाने के लिए भगवान विष्णु की चालीसा का पाठ अवश्य करें, इसके साथ ही उनके आगे 16 बच्चियों वाला घी का दीपक अवश्य जलाएं.
ये भी पढ़ें:- साल 2023 में कब-कब पड़ रहा है एकादशी का व्रत? और जानें एकादशी व्रत के फायदे
जया एकादशी के दिन यदि आप पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाते हैं और देशी घी का दीपक जलाते हैं, तो इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.