Laxmi mata: भूल से भी घर में ना रखें देवी लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति या तस्वीर, वरना जिंदगी हो जाएगी तबाह
Laxmi mata: माता लक्ष्मी को हिंदू धर्म में प्रमुख देवी का दर्जा दिया गया है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति माता लक्ष्मी की नियमित तौर पर पूजा अर्चना करता है. माता लक्ष्मी उसके जीवन में सदा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.
माता लक्ष्मी को हिंदू धर्म में धन की देवी के तौर पर पूजा जाता है, जो भी व्यक्ति अपने जीवन में धन की दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहता है, तो वह अवश्य ही धन की देवी माता लक्ष्मी को पूजता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में माता लक्ष्मी की तस्वीर को लेकर कई एक नियम बताए गए हैं, जिसके मुताबिक आपको घर में माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाते समय कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए,
जिससे धन की देवी आपसे प्रसन्न होती हैं और आपके जीवन में अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं. तो चलिए जानते हैं….
माता लक्ष्मी की तस्वीर से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में
भूल से भी कभी अपने घर में माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति को दक्षिण दिशा की ओर ना लगाएं, ऐसा करने से आपको अपने जीवन में आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं.
कभी भी अपने घर में माता लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर या मूर्ति ना लगाएं, जिसमें माता लक्ष्मी खड़ी अवस्था में है. इससे आपको अपनी पूजा का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता.
भी माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति को अपने घर लाएं तो उसे हमेशा घर की उत्तर या ईशान दिशा में ही लगाएं, इससे आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति घर पर लगाते समय ध्यान रहे कि मूर्ति या तस्वीर में कहीं भी उल्लू विराजमान ना हो, अन्यथा ऐसी तस्वीर आपके लिए हितकारी नहीं होती.
माता लक्ष्मी की तस्वीर को कभी भी दीवार से सटाकर नहीं लगाना चाहिए, इससे आपके घर में वास्तु दोष बढ़ता है.
ये भी पढ़ें:- माता लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो रोजाना करें ये 4 काम
घर में माता लक्ष्मी की एक से अधिक मूर्ति या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, इससे भी आपको जीवन में अनेक तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं.