Dream Science:  सपने में दिखती हैं ये चीजें तो होने वाला है आपके साथ बुरा, जानें और दिखाएं समझारी  

 
Dream Science:  सपने में दिखती हैं ये चीजें तो होने वाला है आपके साथ बुरा, जानें और दिखाएं समझारी  

Dream Science: सपने हर किसी को आते हैं। जीवन में हर कोई कभी न कभी कोई न कोई सपना जरूर देखता है. कभी खुली आंखों से तो कभी बंद आंखों से।  वह चाहे उम्र में छोटा हो या बड़ा। कभी आपको बेहद अच्छे सपने आते होंगे, जिससे अगले दिन मन खुश रहता है. वहीं, कभी डरावने सपने भी दिखाई देते हैं। कभी-कभार ऐसा भी होता होगा कि सपने याद ही नहीं रहते होंगे. वैसे हर सपने के पीछे कुछ न कुछ मतलब छिपा हुआ रहता है। यदि आप भी रात में आने वाले बुरे सपनों से परेशान हैं तो आपको बताते है इसके पीछे का कारण।

1 चाबूक दिखना

सपने में चाबूक का दिखाई देना अच्छा नहीं माना जाता है. यह शुभ संकेत नहीं है. सपने में अगर चाबूक दिखाई दे तो समझिए कि आने वाले समय में आपका किसी से झगड़ा हो सकता है या किसी से विवाद हो सकता है. बात पुलिस और कोर्ट तक भी जा सकती है. ऐसे में अगर आपको सपने में चाबूक दिखाई दे तो सावधान हो जाएं और किसी से बिना मतलब के न उलझें. 

WhatsApp Group Join Now

2 अंधेरी रात 
 
सपने में अगर अंधेरी रात दिखाई दे तो भी इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता है. सपने में अंधेरी रात का मतलब है कि आपका भविष्य अंधकारमय रहेगा. जीवन में काफी कष्टों का सामना करना पड़ेगा. करियर उतार-चढ़ाव से गुजरेगा. आर्थिक स्थिति काफी दिक्कत भरी रहेगी. पैसों के लिए मोहताज हो जाएंगे. वहीं, अंधेरी रात में खुद को चलते हुए देखना भी शुभ संकेत नहीं माना जाता है

3 रोटी खाना

अगर आप सपने में ये देखते हैं कि रोटी खा रहे हैं तो इसका मतलब अच्छा माना जाता है.  इससे आपको रोगों से मु्क्ति मिलती है. घर और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. ये शुभ संकेत माना जाता है।

एक नवजात शिशु के रूप में होती है। इसलिए आप झूले के साथ उसे सजाने का सामान भी खरीद सकते हैं। इनमें मखमल का बिछौना, रेशम की डोर, सुंदर तकिया और खिलौने आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story