Dussehra 2022: इस बार रावण दहन के लिए कौन सी तारीख रहेगी शुभ, 4 या 5 अक्टूबर?

 
Dussehra 2022: इस बार रावण दहन के लिए कौन सी तारीख रहेगी शुभ, 4 या 5 अक्टूबर?

Dussehra 2022: हर वर्ष नवरात्रि के दसवें दिन यानी कि दशमी तिथि को दशहरे का पर्व मनाया जाता है. दशहरे का पर्व मुख्य रूप से बुराई पर अच्छाई की जीत के उद्देश्य से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दशहरे वाले दिन ही श्री राम ने लंका नरेश रावण का वध किया था. तभी से हर साल दशहरे का पर्व विजयादशमी के तौर पर मनाया जाता है. इस तरह से हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, दशहरे का पर्व 11 शुक्ल पक्ष की दशमी को पड़ता है, जिसे विजयदशमी भी कहा जाता है.

हर साल की तरह इस साल भी दशहरे का पर्व 2 दिन यानी कि 4 और 5 अक्टूबर को पड़ रहा है, क्योंकि पंचांग के मुताबिक 4 और 5 अक्टूबर को दशमी तिथि पड़ रही है. ऐसे में यह जानना अति आवश्यक है कि किस दिन और किस तिथि को रावण दहन शुभ रहेगा. हमारे आज की इस लेख में हम आपको इसी के विषय में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

इस बार दशहरे की कौन सी है सही तारीख?

दशमी तिथि आरंभ 4 अक्टूबर को दोपहर 2:23 से
मित्र की समापन 5 अक्टूबर को दोपहर 12:12 तक

हिंदू पंचांग के मुताबिक कई सारे ज्योतिषाचार्य और विद्वानों का मानना है कि 4 अक्टूबर को दोपहर बाद से दशमी तिथि आरंभ होगी, जो कि 5 अक्टूबर को दोपहर तक प्रभावी रहेगी. इतना ही नहीं 5 अक्टूबर को उदया तिथि भी पड़ रही है,

ये भी पढ़ें:- इन चीजों को चढ़ाने से बजरंगबली जरूर सुनेंगे आपकी हर बात, ज़रूर बरसाएंगे कृपा

ऐसे में आप 5 अक्टूबर की शाम को भी रावण दहन कर सकते हैं. क्योंकि दशमी तिथि का आरंभ 4 तारीख से हो जाएगा, ऐसे में आप उदया तिथि के आरंभ होने पर शस्त्र पूजा और दशमी तिथि की समाप्ति पर रावण दहन कर सकते हैं.

Tags

Share this story