{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Empty purse or vastu: आपकी भी जेब हमेशा रहती है खाली, तो वास्तु के अनुसार हो सकते हैं ये कारण

 

Empty purse or vastu: वास्तु के नियमों को मानकर जहां एक ओर व्यक्ति अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकता है, तो वहीं दूसरी तरफ, वास्तु नियमों को मानकर व्यक्ति अपने जीवन को कई तरह की दिक्कतों से बचाता है.

वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने के लिए कई एक नियमों के बारे में बताता है, जिनका पालन करने पर व्यक्ति अवश्य ही लाभ कमा सकता है.

ऐसे में आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से वास्तु के उन नियमों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि आपकी खाली जेब का कारण हो सकते हैं.

जिन्हें जानने मात्र से आप अपनी जेब को हमेशा खाली होने से बचा सकते हैं. साथ ही वास्तु की इन बातों को ध्यान में रखकर उसी हिसाब से अपनी जेब को रुपए पैसे से भरपूर बनाए रख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं…

Image credit:- unsplash

आपकी जेब खाली होने के ये हो सकते हैं कारण

अगर आपके घर में लगी टंकियां भी हमेशा टपकती रहती हैं, तो इसे भी वास्तु के अनुसार बुरा माना जाता है. आपके घर में लगी टंकी से यदि पानी लगातार बहता रहता है, तो इससे आपका पैसा भी पानी की तरह बहता है और आपकी जेब खाली हो जाती है.

अगर आप अपने पैसे की बर्बादी को रोकना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि आपके घर में पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. आपके घर में पानी की निकासी सदैव उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए, इससे आपकी जेब भी खाली होने से बच जाती है और आपकी आय में भी बढ़ोतरी होती है.

Image credit:- thevocalnewshindi

क्या आपके घर में टूटा हुआ शीशा किसी कोने में रखा हुआ है, तो यह ना केवल आपके घर में वास्तु दोष को बढ़ाता है, बल्कि इसका नकारात्मक असर आपकी जेब पर पड़ता हुआ भी दिखाई देता है. जिससे आपकी आमदनी भी प्रभावित होती है.

आपके घर में तिजोरी की जगह हमेशा दक्षिण दिशा में होनी चाहिए, लेकिन तिजोरी का मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही खोलना चाहिए. तभी आपके घर में धन की बरकत बनी रहती है और आपका धन अपव्यय होने से बचता है.

ये भी पढ़ें:- करेंगे वास्तु के ये उपाय तो कभी नहीं होगी जेब खाली…

आपके घर के आंगन में रखा तुलसी का पौधा यदि सूख गया है, और उसकी पत्तियां भी बिल्कुल काली पड़ गई हैं, तो इसे आपकी जीवन में आने वाले आर्थिक संकट का सूचक माना जाता है. जिस कारण आपको अपने जीवन में कई एक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.