Feng shui tips: घर में रखें ये लाभदायक वस्तुएं, देवी लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा..
Feng shui tips: किसी भी व्यक्ति के जीवन में धन काफी जरूरी होता है. आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है. इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति को उसकी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलता है. जिस कारण व्यक्ति अत्यधिक निराश हो जाता है. ऐसे में यदि आप भी देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद अपने ऊपर बनाए रखना चाहते हैं. और जीवन में अपार धन पाना चाहते हैं, तो हमारा आज का ये लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको फेंगुशई के कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें आप वास्तु नियमों की तरह ही प्रयोग करके धन लाभ पा सकते हैं. जी हां! फेंगुशई के नियमों का पालन करके आप देवी लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर क्या होते हैं फेंगुशई के नियम…
फेंगुशई एक चाइनीज शब्द है, जिसका हिंदी अर्थ होता है शुभ लाभ प्रदान करने वाली वस्तुएं या नियम. जिस तरह से हम वास्तु नियमों का पालन करके अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाते हैं. ठीक उसी तरह से फेंगुशई शास्त्र से जुड़े नियम भी आपको आर्थिक लाभ और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से बचाते हैं. इसलिए अगर आप अपने जीवन में मेहनत का पूर्ण फल पाना चाहते हैं, और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहते हैं, तो आज ही फेंगुशई के नियमों के अनुसार कार्य करना आरंभ कर दें, इससे आपको लाभ होगा.
फेंगुशई के अनुसार, इन चीजों को घर में रखने से बढ़ती है आर्थिक संपन्नता…
फेंगुशई कछुआ
हमने पिछले लेख में आपको चांदी के कछुए को रखने के बारे में बताया था. ठीक उसी तरह से यदि, आप अपने घर में धातु का बना कछुआ रखते हैं. तो इससे आपके घर में समृद्धि का वास होता है. इसके लिए आप घर के मंदिर या ऐसी किसी स्वच्छ जगह पर उत्तर दिशा की ओर एक बर्तन में पानी भरकर उसमें कछुआ रख दें. इससे आप पर सदा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और वह आपसे प्रसन्न होकर आप पर धन वर्षा करती हैं.
फेंगुशई डॉल्फिन
मान्यता है कि अगर आप अपने घर के एक्विरियम में डॉल्फिन मछली रखते हैं, तो इससे आपके घर आर्थिक संपन्नता आती है. ठीक इसी तरह से फेंगुशई डॉल्फिन रखने से भी आपको आर्थिक वृद्धि होती है. अगर आप डॉल्फिन को बच्चों के कमरे में रखते हैं तो इससे उनका पढ़ाई में ध्यान लगता है. दूसरा, डॉल्फिन को घर या ऑफिस में रखने से आपको व्यापार में भी लाभ की प्राप्ति होती है.
फेंगुशई सिक्का
अगर आप फेंगुशई सिक्कों को जोकि 3 या 5 सिक्के लाल रिबन से बंधे होते हैं. इन्हें अपने घर पर रखते हैं, तो इसे भी आर्थिक वृद्धि के सूचक के तौर पर देखा जाता है. फेंगुशई सिक्कों को मुख्य दरवाजे पर लगाने से इससे आपके घर के भीतर नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं. साथ ही इन सिक्कों को घर पर टांगने मात्र से आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
फेंगुशई मनी प्लांट
मनी प्लांट के विषय में आपको पहले से ही ये ज्ञात होगा कि मनी प्लांट आपकी आर्थिक तरक्की में सहायक होता है. उसी तरह से फेंगुशई मनी प्लांट लगाने से भी आपके घर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है. मनी प्लांट को सदा घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे जहां एक ओर आपके सौभाग्य में वृद्धि होती हैं, तो वहीं आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है.