Ganesh Chaturthi 2021: 10 दिन श्रीगणेश को लगाएं ये 10 भोग, खुशियों से बप्पा भर देंगे झोली

 
Ganesh Chaturthi 2021: 10 दिन श्रीगणेश को लगाएं ये 10 भोग, खुशियों से बप्पा भर देंगे झोली

Ganesh Chaturthi 2021: गणपती आला रे आला… जी हां बप्पा आ रहे हर कष्ट को हरने, हर घर में रिद्धी सिद्धी बनाए रखने के लिए। यूं तो हिंदू धर्म में हर पर्व का एक खास महत्व होता है. लेकिन अब जब गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) करीब है तो लोगों के घरों में बप्पा के आगमन की खास तैयारियां अभी से होने लगी हैं. हर साल गणेश चतुर्थी को भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है. इस दिन बप्पा को खुश करने के लिए हर कोई अलग-अलग तरह की तैयारियां करता है. ताकि गणपति बप्पा उनके घर से निराश होकर ना लौटें. ऐसे में भक्त उन्हें तरह-तरह के व्यंजनों का भोग भी लगाते हैं. और चढ़ावा चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.

सभी देवों में प्रथम आराध्य देव श्रीगणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का त्योहार इस साल 10 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस दिन भक्त भगवान गणेश को अपने घर में स्थापित करेंगे. और 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें धूमधाम से विदा किया जाएगा. यानि की ये 10 दिनो गणपति बप्पा आपके घर विराजमान रहेंगे. ऐसे में ये दिन किसी होली दिवाली से कम नहीं होने वाले है. लेकिन इन 10 दिनों में आप भगवान गणेश को क्या कुछ मनपसंद भोग लगाकर उन्हें खुश कर अपने घर में सुख शांति बना रख सकते हैं. अपने इस पोस्ट के जरिए हम आपको ये बताने जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

मोदक

ये बात शायद ही कोई नहीं जानता होगा कि गणेश भगवान को मोदक कितने प्रिय है. लेकिन गणेश चतुर्थी के दिन को बप्पा के जन्मोत्सव के दिन के तौर पर भी मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन बप्पा को सबसे प्रिय मोदक का भोग लगाया जाए, तो इससे घर आए बप्पा प्रसन्न होते हैँ.

मोतीचूर के लड्डू

जैसे भगवान गणेश को मोदक बेहद पसंद है वैसे ही मोतीचूर के लड्डू भी उन्हें बेहद प्रिय हैं. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर उनके बाल रुप को मोतीचूर के लड्डू का भी भोग जरूर लगाएं.

बेसन के लड्डू

गणपति बप्पा को बेसन का लड्डू भी अति प्रिय है. ऐसे में इन 10 दिनों में एक दिन बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर भी बप्पा को खुश कर सकते है.

Ganesh Chaturthi 2021: 10 दिन श्रीगणेश को लगाएं ये 10 भोग, खुशियों से बप्पा भर देंगे झोली
Image credits: Pixabay

पीले रंग की मिठाई

पीला रंग गणेश जी को बहुत प्रिय है. इसलिए पीली मिठाई का भोग जरूर लगाए.

खीर

खीर को लेकर हमारी ग्रंथों में कई बाते कही गई है, जिसे लेकर कई कथा भी प्रचलित है. इसलिए भगवान गणेश को खीर का भोग लगाना भी शुभ होता है.

केला

सनातन धर्म में केले के भोग को उत्तम माना गया है जो कि भगवान गणेश को भी पसंद है. ऐसे में आप भी केले का भोग इन 10 दिनों में बप्पा को अवश्य लगाएं.

नारियल

हिंदू धर्म में हर धार्मिक कार्यों में नारियल को रखा जाता है और उसे प्रसाद के तौर पर भी दिया जाता है. इसलिए इन दस दिनों में आप भी किसी एक दिन भगवान गणेश को नारियल का भोग जरूर लगाएं.

मखाने की खीर

मखाने की खीर बनाकर भगवान गणेश को भोग लगाएं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021 - क्या आप जानते हैं गणेश जी के मोरया नाम का रहस्य?

Tags

Share this story