Ganga Dusshera 2022: पापनाशिनी माता गंगा के पर्व पर कीजिए कुछ एक उपाय, दूर होगा हर कष्ट..
Ganga Dusshera 2022: हर वर्ष ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष को गंगा दशहरा मनाया जाता है. जिस दिन गंगा जी के धरती पर अवतरण हुआा था, उस दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस बार गंगा दशहरा 09 जून को मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से दान और गंगा स्नान किया जाता है. कहते हैं इस दिन जो व्यक्ति गंगा जी में डुबकी लगाता है, और जरूरतमंदों को दान पुण्य आदि करता है. उसे तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है. साथ ही गंगा माता आपके सारे पापों को क्षमा कर देती हैं.
ये भी पढ़े:- गंगा दशहरा पर किस राशि के जातक को क्या करना चाहिए और क्या नहीं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा माता शिव जी की जटाओं से जब निकली, तब धरती पर दस शुभ योग बने थे, तभी से गंगा दशहरा पर व्यक्ति के दस पापों का अंत होता है. जिसके चलते गंगा दशहरा से 10 दिन पहले तक गंगा स्नान औऱ दान पुण्य आदि किया जाता है, ताकि गंगा दशहरा पर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सके. इसलिए बीते दिन 31 मई से लेकर 9 जून करीब दस दिनों तक गंगा दशहरे का पर्व मनाया जाएगा. जिस दिन आप कुछ एक उपाय करके खुद के पापों का नाश कर सकते हैं. साथ ही गंगा मैया की विशेष कृपा भी पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
गंगा दशहरा पर किए जाने वाले उपायों के बारे में…
इस दिन गंगा मैया की आरती का गान अवश्य करना चाहिए, इससे आपके जीवन में सुख, शांति बनी रहती है.
गंगा मैया की पूजा करते समय इस दिन ऊं नमो भगवत्यै दशपापहरायै गंगाये कृष्णायै विष्णुरूपिण्यै नन्दिन्यै नमो नम:।। या बृहत्यै ते नमस्तेSस्तु लोकधात्र्यै नमोSस्तु ते. नमस्ते विश्व मित्रायै नन्दिन्यै ते नमो नमः॥ आदि मंत्र का जाप अवश्य करें. ताकि आपको गंगा मैया की विशेष कृपा मिल सके.
गंगा दशहरा के दिन मिट्टी के घड़े या मटके में गंगाजल में पानी भरकर उसमें गंगाजल डालें, और फिर उसमें कुछ दक्षिणा रखकर उसे शिव मंदिर में दान कर दें. इससे आपको हर कार्य़ में सफलता मिलने लगती है.
आज के दिन यदि आप कहीं प्याऊ लगवाते हैं या घड़ों का दान करते हैं, तो आपको अपने सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है.
इस दिन सत्तू, गुड़, सूती कपड़ो और गमच्छा दान करना काफी शुभ माना गया है,