Ganga Dusshera 2022: इस दिन 10 तरीके से स्नान और दान दिलाएगा सारे पापों से छुटकारा, जरूर करें पालन….
Ganga Dusshera 2022: हर वर्ष ज्येष्ठ महीने की दशमी को गंगा दशहरा के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन ही गंगा माता राजा भागीरथ की तपस्या से खुश होकर शिव जी की जटाओं से धरती पर आई थी. जिस कारण इस दिन को गंगा माता के धरती पर अवतऱण के तौर पर मनाया जाता है. माता गंगा जोकि हर व्यक्ति के पापों को हर लेती हैं, उनके पवित्र जल से स्नान मात्र से ही व्यक्ति के सारे पाप धूल जाते हैं. ऐसी पवित्र माता गंगा को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है. विभिन्न धार्मिक अवसरों पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है.
ये भी पढ़े:- गंगाजल का प्रयोग करते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां…वरना जीवन हो जाएगा तबाह!
मान्यता है कि जो भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में गंगा जी के पवित्र जल से स्नान करता है. उसको सदा के लिए मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. यही कारण है कि गंगा दशहरे के अवसर पर गंगा स्नान औऱ दान पुण्य का विशेष महत्व है. इस दिन लोग विशेष तौर पर 10 तरह से दान और स्नान करते हैं, क्योंकि गंगा दशहरा दशमी तिथि को मनाया जाता है. जिस कारण इसे गंगा दशहरा कहा जाता है. इस दिन 10 प्रकार का दान और स्नान व्यक्ति को जीवन में अपार पुण्य और लाभ की प्राप्ति कराता है, इसलिए गंगा दशहरे के दिन किन 10 चीजों का दान करना चाहिए, साथ ही 10 तरह से स्नान की विधि क्या है? इसके बारे में बताने वाले हैं.
गंगा दशहरे पर 10 प्रकार का कीजिए दान, मिलेगा पुण्य
गंगा दशहरे पर राजा भागीरथ अपने पूर्वजों को पाप से मुक्त कराने के लिए धरती पर गंगा माता को लेकर आए थे. तभी से गंगा दशहरे का पर्व मनाया जाता रहा है. इस बार गंगा दशहरा 9 जून को पड़ेगा, इस दिन महेश नवमी भी मनाई जाएगी. यानि गंगा माता के साथ शिव जी की आऱाधना से आपको लाभ होगा.
गंगा दशहरे वाले दिन यदि आप दान में 10 प्रकार की चीजों को सम्मिलित करते हैं, तो आपको काफी लाभ प्राप्त होता है. इस दिन 10 तरीके की चीजों का दान करने से आपको 10 प्रकार के पापों से छुटकारा मिलता है. साथ ही आपकी जीवन की सारी परेशानियों का अंत हो जाता है. इस दिन 10 चीजों को गरीब या किसी जरूरतमंद को देने पर आपको गंगा माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ये 10 चीजें निम्न प्रकार से हैं….
जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन और सुहाग का सामान, घी, नमक, तेल, शक्कर औऱ सोना।
गंगा दशहरे पर कीजिए इस तरह से स्नान, मिलेगा लाभ
गंगा दशहरे के दिन दशाविध स्नान करने से भी आपको दैहिक पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही अगर आप गंगा दशहरे पर गंगा में डूबकी लगाकर स्नान आदि नहीं कर सकते हैं, तो आप घर पर रहकर भी दशाविध स्नान कर सकते हैं. जोकि इस प्रकार से है….
गोमूत्र से स्नान
गौ के गोबर से स्नान
गौ के दूध से स्नान
गौ के दही से स्नान
गौ के घी से स्नान
जल जिसमें कुश घास की पत्तिया हो, से स्नान
भस्म से स्नान
मिट्टी से स्नान
शहद से स्नान
पवित्र गंगा जल से स्नान