Ganga Dusshera 2022: इस गंगा दशहरा बन रहा है दुर्लभ संयोग, कोई एक उपाय करके पा सकते हैं सारे पापों से छुटकारा…
Ganga Dusshera 2022: हर वर्ष ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष को गंगा दशहरा मनाया जाता है. जिस दिन गंगा जी के धरती पर अवतरण हुआा था, उस दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस बार गंगा दशहरा 09 जून को मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से दान और गंगा स्नान किया जाता है. कहते हैं इस दिन जो व्यक्ति गंगा जी में डुबकी लगाता है, और जरूरतमंदों को दान पुण्य आदि करता है. उसे तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है. साथ ही गंगा माता आपके सारे पापों को क्षमा कर देती हैं
ये भी पढ़े:- गंगा दशहरा के दिन जानिए गंगा मां के धरती पर अवतार लेने की कहानी
मान्यता है कि इस दिन विशेष तौर पर 10 चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. यानि इस दिन जो भी व्यक्ति दान पुण्य करे, तो उन्हें 10 तरह की चीजों का ही दान करना चाहिए. तभी जाकर आपको गंगा पर्व का लाभ प्राप्त होता है. ऐसे में इस बार गंगा दशहरा पर काफी शुभ संयोग बन रहा है, जिसमें दान पुण्य और गंगा स्नान करने से व्यक्ति को कई सारे लाभ होते हैं. तो चलिए जानते हैं…..
गंगा दशहरे पर बनने वाला शुभ मुहूर्त
इस गंगा दशहरे पर ज्योतिष शास्त्र में मौजूद 9 ग्रहों में से सूर्य और बुध ग्रह दोनों ही वृषभ राशि में होंगे, जबकि इस दिन रवि योग, हस्त नक्षत्र भी बन रहा है. साथ ही व्यतिपात औऱ सफलता योग भी बन रहा है, ऐसे में अगर आप शुभ संयोग में इस गंगे दशहरे दान पुण्य और गंगा स्नान करते हैं,
तो आप पर गंगा माता का विशेष आशीर्वाद बना रहता है. इस दिन गंगा स्नान और दान के लिए शुभ मुहूर्त निधार्रित किया गया है, जिस दौरान आप दान और गंगा स्नान करके पुण्य कमा सकते हैं.
9 जून 2022, गुरुवार को सुबह 08:23 बजे से
10 जून, शुक्रवार को सुबह 07:27 बजे तक।।
इस दिन आप अगर 10 प्रकार की चीजों जैसे, खरबूजा, सत्तु, शरबत, फूल, दीया, जौ, पंखा, तिल, इत्र, पान आदि का दान करने से तीर्थ के बराबर फल मिलता है.