Ganga Dusshera 2023: ज्येष्ठ महीने के आखिरी मंगल पर होगा गंगा स्नान, नोट कर लें तारीख और शुभ मुहूर्त
Ganga Dusshera 2023: इस समय हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, ज्येष्ठ का महीना चल रहा है. इस महीने में अनेक तरह के व्रत और त्योहार पड़ते है. इसी तरह से ज्येष्ठ महीने में गंगा दशहरा का पर्व भी मनाया जाएगा. गंगा दशहरा ही वह दिन है जब माता गंगा शिवजी की जटा से निकलकर धरती पर अवतरित हुई थी.
ऐसे में गंगा दशहरा का पर्व हिंदू धर्म में धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. गंगा दशहरा का पर्व हर साल ज्येष्ठ के महीने में पड़ता है.गंगा दशहरा का त्योहार ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनेगा, जोकि 30 मई को होगी. गंगा दशहरा का पर्व इस बार बड़े मंगलवार पर पड़ेगा.
ऐसे में गंगा दशहरा वाले दिन बजरंगबली की आराधना भी की जाएगी. हमारे आज के इस लेख में हम आपको गंगा दशहरा (Ganga Dusshera 2023) का शुभ मुहूर्त, और गंगा दशहरा के दिन किस तरह से आप माता गंगा और बजरंगबली को प्रसन्न कर सकते हैं? इसके बारे में जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं…
गंगा दशहरा (Ganga Dusshera 2023) का शुभ मुहूर्त
29 मई 2023 सुबह 11:49 पर आरंभ
30 मई 2023 दोपहर 1:07 पर समाप्ति
गंगा स्नान की तारीख 30 मई 2023
गंगा दशहरे (Ganga Dusshera 2023) के दिन क्या करें?
गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करना अनिवार्य है, इस बार सिद्ध योग में गंगा स्नान करना ज्योतिष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गंगा दशहरा (Ganga Dusshera 2023) वाले दिन भगवान शिव, ब्रह्मा जी, हिमालय पर्वत, और भागीरथ की आराधना करने का प्रावधान है, लेकिन इस बार गंगा दशहरा जयेष्ठ महीने के आखिरी मंगलवार को मनाया जाएगा. तो ऐसे में इस बार गंगा दशहरा के दिन बजरंगबली की उपासना करने से भी आपको लाभ मिलेगा.
गंगा दशहरा वाले दिन आप गंगा स्नान और अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं, इसके साथ ही माता गंगा का भी आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. गंगा
दशहरा वाले दिन बड़ा मंगल मनाया जाएगा, तो ऐसे में इस दिन आप दान पुण्य और जरूरतमंदों की सेवा करके मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- कब है गंगा दशहरा? गंगा दशहरा पर कैसे करें पूजा, जानें क्या है विधि