Ganga Saptami 2023: क्या गंगा स्नान करने से मिट जाते हैं पाप?
Ganga Saptami 2023: गंगा नदी को हिंदू धर्म में काफी पूजनीय माना गया है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति धार्मिक अवसरों पर गंगा स्नान इत्यादि करता है. उसके समस्त पाप मिट जाते हैं. इसी तरह से इस बार गंगा सप्तमी के दिन भी गंगा स्नान किया जाएगा. गंगा सप्तमी इस बार 27 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन माता गंगा में भगवान शिव की जटाओं में प्रवेश किया था, जिस वजह से हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व है.
गंगा सप्तमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दिन अन्य धार्मिक अफसरों की तरह गंगा स्नान करने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति गंगा स्नान करता है, उसके जन्म जन्मांतर के सारे पाप धुल जाते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गंगा स्नान करने से क्या वास्तव में व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं? यदि हां तो फिर कैसे…
गंगा स्नान का धार्मिक महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक बार जब माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा? हे प्रभु इतने सारे लोग गंगा स्नान करने के बाद क्या वास्तव में अपने पापों से छुटकारा पा लेते हैं, और उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति हो जाती है? माता पार्वती के इस प्रश्न के पश्चात् भगवान शिव ने उनसे कहा इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए तुम्हें मेरे साथ धरती पर चलना होगा. इसके बाद धरती पर आकर माता पार्वती और भगवान शिव ने अलग रूप धारण किया.
इस दौरान भगवान शिव कोढ़ी और माता पार्वती ने सुंदर स्त्री का रूप धारण किया, और जब वह गंगा स्नान करने के उद्देश्य से नदी के पास गए. तब भगवान शिव और माता पार्वती के इस रूप को देखकर हर कोई उन्हें बेमेल जोड़ी कहने लगा. इसके साथ ही हर किसी ने उनका उपहास उड़ाया और कहा कि क्या ऐसे कोढ़ी व्यक्ति को भी क्या माता गंगा के पवित्र जल से स्नान करने पर अपने पापों से छुटकारा मिलेगा? माता पार्वती कई सारे व्यक्तियों के ऐसे व्यवहार को सुनकर काफी आश्चर्यचकित हो गई.
फिर आगे चलकर उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिसने जब उनको देखा, तब उसके मन में पीड़ा हुई और उसने कोढ़ी व्यक्ति को गंगा स्नान करने में मदद की. जिसके बाद माता पार्वती को यह आभास हो गया कि गंगा के पवित्र जल से स्नान करने के बाद हर व्यक्ति पाप से मुक्त नहीं होता, बल्कि जिस व्यक्ति का मन स्वच्छ होता है और वह पवित्र कामना के साथ गंगा स्नान करता है. उसी व्यक्ति को जीवन में गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त होता है और उसके सारे पाप मिट जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- इस विधि से करेंगे गंगा स्नान, तो होगा लाभ और पुण्य की प्राप्ति