Gangajal at home: अगर आप भी अपने घर में रखते हैं गंगाजल, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

 
Gangajal at home: अगर आप भी अपने घर में रखते हैं गंगाजल, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

Gangajal at home: हिंदू धर्म में गंगाजल को बेहद पवित्र माना गया है. गंगा मां के अलावा गंगा का पानी यानि गंगाजल को भी काफी शुभ माना गया है. मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति गंगाजल से स्नान करता है, ऐसे व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं.

यही कारण है कि विभिन्न धार्मिक अवसरों पर गंगा के जल से स्नान करने को कहा जाता है. आपने अक्सर यह देखा होगा कि लोग अपने घरों में बोतल में भर के गंगाजल रख लेते हैं. जिसे धार्मिक दृष्टि से तो ठीक माना जाता है,

लेकिन अगर बात करें वास्तु नियमों की, तो गंगाजल को घर में रखते समय आपको निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए. अन्यथा अपने जीवन में आपको इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं…

Gangajal at home: अगर आप भी अपने घर में रखते हैं गंगाजल, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

गंगाजल का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में…

घर में आप जब भी गंगाजल रखें, तो ध्यान रहे कि जिस स्थान पर गंगाजल रखा है वह स्थान काफी स्वच्छ हो. इतना ही नहीं जिस स्थान पर गंगाजल रखा जाए वहां पर कभी भी बैठकर मांस और और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

कभी भी गंगाजल को गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए, माना जाता है कि यदि आप गंदे हाथों से गंगाजल का स्पर्श कर लेते हैं, इससे आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियां प्रभावित हो जाती हैं, और वह आपके दुर्भाग्य को आमंत्रित करती हैं.

Gangajal at home: अगर आप भी अपने घर में रखते हैं गंगाजल, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

गंगाजल को कभी भी घर के किचन, बाथरूम और बैडरूम इत्यादि जगहों पर नहीं रखना चाहिए. गंगा के जल को सदैव पूजा घर में ही रखना चाहिए.

घर में कभी भी भूल से गंगाजल किसी ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए, जहां रोशनी का कोई स्रोत ना हो. अन्यथा गंगाजल के अंधेरे में रहने से आपका जीवन भी प्रकाश सहित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- गंगाजल का प्रयोग करते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां…वरना जीवन हो जाएगा तबाह!

कभी भी घर में गंगाजल किसी प्लास्टिक की बोतल में नहीं रखना चाहिए, हो सके तो गंगाजल के लिए एक तांबे, मिट्टी या चांदी का पात्र या बर्तन खरीद लें. आप चाहे तो गंगाजल को कांच की बोतल में भी रख सकती हैं.

गंगाजल को कभी भी सूर्य और चंद्र ग्रहण के दिनों में स्पर्श नहीं करना चाहिए, और गर्भवती स्त्रियों को भी 40 दिनों तक गंगाजल छूने की मनादि है.

Tags

Share this story