Garuda Puran: दाह संस्कार के बाद यदि श्मशान में पीछे मुड़कर देखा, तो हो जाएगा बहुत नुकसान…

 
Garuda Puran: दाह संस्कार के बाद यदि श्मशान में पीछे मुड़कर देखा, तो हो जाएगा बहुत नुकसान…

Garuda Puran: सर्वविदित है कि जो व्यक्ति इस संसार में आया है, उसे एक ना एक दिन जरूर जाना है. ऐसे में यदि आपका भी कोई इस दुनिया को अलविदा कह गया है, और आप उसके दाह संस्कार में शामिल हुए हैं.

यानि आपने अपने प्रिय व्यक्ति या जानने वाले के मृत शरीर को श्मशान तक कंधा दिया है, और इसके दाह संस्कार में शामिल हुए हैं. तो वहां से लौटते समय आपको श्मशान की ओर पीछे देखने को मना किया जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

मान्यता है कि यदि दाह संस्कार से लौटते समय आपने श्मशान की ओर मुड़कर देखा तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े:- हिंदू धर्म में मृत्युपरांत होने वाले दसवां और तेरहवीं का महत्व

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों श्मशान से दाह संस्कार के बाद लौटते समय पीछे मुड़कर देखने के लिए क्यों मना किया जाता है?

WhatsApp Group Join Now

तो इसलिए श्मशान से लौटते समय पीछे मुड़कर देखने को किया जाता है मना…

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

कहते हैं यदि किसी व्यक्ति का दाह संस्कार करके आप श्मशान से वापिस लौट रहे हैं, और यदि ऐसे में आप पीछे मुड़कर देख लेते हैं, तो माना जाता है कि आपका मृत व्यक्ति से संबंध नहीं टूट पाया है, अब भी आपमें मृत व्यक्ति को लेकर मोह बरकरार है. ऐसे में आपको पीछे मुड़कर देखने को मना किया जाता है.

मान्यता है कि यदि मरने वाले व्यक्ति का कोई संबधी दाह संस्कार के दौरान पीछे मुड़कर देख ले, तो मृत व्यक्ति की आत्मा को बहुत कष्ट पहुंचता है, और उसे शांति नहीं मिल पाती है.

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

अगर कोई व्यक्ति श्मशान से लौटते वक्त मृत व्यक्ति के शरीर को जलते हुए देखता है, तो मृत व्यक्ति की आत्मा कभी भी जन्म मरण के बंधन से मुक्त नहीं हो पाती है. माना जाता है कि उसे ये दुःख जीवन भर सताता है कि वह अपने प्रिय को छोड़कर चला गया है, जिस कारण वह परलोक में भी सुखी नहीं रह पाता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति श्मशान से लौटते समय पीछे मुड़कर देख ले तो कहते हैं मृत व्यक्ति की आत्मा उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती है. जोकि आगे उसे बहुत परेशान करती है.

यही कारण है कि श्मशान में कमजोर दिल वाले, बच्चों और महिलाओं को नहीं ले जाया जाता है. ताकि मृत व्यक्ति की आत्मा को हमेशा के लिए शांति मिल जाए.

Tags

Share this story