Garuda Purana: अपनी इन आदतों के चलते व्यक्ति को झेलनी पड़ती है गरीबी, पड़ता है बुरी किस्मत से पाला

 
Garuda Purana: अपनी इन आदतों के चलते व्यक्ति को झेलनी पड़ती है गरीबी, पड़ता है बुरी किस्मत से पाला

Garuda Purana: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के प्रमुख पुराणों में से एक है. जिसमें प्रमुख रूप से व्यक्ति को जीवन जीने के तरीके और सुझावों के बारे में बताया गया है.

गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का काफी प्राचीन पुराण है, जिसमें व्यक्ति को जीवन जीने का सलीका बताया गया है. इसके प्रमुख देवता के तौर पर भगवान विष्णु को पूजा जाता है.

गरुड़ पुराण में मनुष्य के जन्म-मरण से जुड़ी सारी बातों का जिक्र किया गया है. इसी में कुछ एक बातें ऐसी भी बताई गई हैं,

जो कि बताती हैं कि व्यक्ति इन कारणों से अपने जीवन में गरीबी का सामना करता है. तो चलिए जानते हैं….

Garuda Purana: अपनी इन आदतों के चलते व्यक्ति को झेलनी पड़ती है गरीबी, पड़ता है बुरी किस्मत से पाला
Image Credit:- thevocalnewshindi

किन आदतों के चलते व्यक्ति को जीवन भर झेलनी पड़ती है गरीबी

जो लोग अपने मन को संतुष्टि देने के लिए हमेशा दूसरों की निंदा करते रहते हैं, या बेवजह दूसरों पर क्रोधित होते हैं, अब शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, और बिना किसी कारण के ही दूसरों के काम में टांग अड़ाते हैं, ऐसे व्यक्तियों को जीवन भर धन की समस्याओं से जूझना पड़ता है. साथ ही उनकी धन संबंधी जरूरतें कभी भी पूरी नहीं होती.

WhatsApp Group Join Now

जो लोग सूर्योदय के बाद भी बिस्तर नहीं छोड़ते हैं, और अपने कामों को हमेशा कल पर डालते रहते हैं, या दिनभर आलस्य दिखाते हैं, ऐसे लोग कभी भी जीवन में धनवान नहीं बन पाते.

Garuda Purana: अपनी इन आदतों के चलते व्यक्ति को झेलनी पड़ती है गरीबी, पड़ता है बुरी किस्मत से पाला
Image credit:- thevocalnewshindi

जो व्यक्ति अपने जीवन में शारीरिक स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते, साथ ही वह हमेशा गंदी वेशभूषा पहने रहते हैं, ऐसे व्यक्ति भी जीवन में कभी अमीर नहीं बन पाते.

जो लोग हमेशा अपनी उपलब्धियों पर घमंड करते हैं, और जिन्हें अपने पूर्वजों के पैसे पर गुमान होता है, ऐसे लोग भी जीवन में कभी अमीर नहीं बन पाते. ऐसे लोगों से देवी लक्ष्मी हमेशा रूठ जाती हैं और कभी भी उन्हें उनका आशीर्वाद नहीं मिल पाता.

ये भी पढ़ें:- गरुड़ पुराण में बताए गए हैं 5 नियम, जो घर में कराते हैं देवी लक्ष्मी का आगमन

जो लोग अपने जीवन में हमेशा परिश्रम करने से बचते हैं, और हमेशा अपना काम कल पर डाल देते हैं. ऐसे लोग भी जीवन में कभी अपनी धन की सारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते. गरुड़ पुराण के मुताबिक ऐसे लोगों को जीवन में कभी ना कभी गरीबी का सामना जरूर करना पड़ता है.

Tags

Share this story