Gemology: गोमेद धारण करते ही पलट जाती है इन जातकों की किस्मत, होता है धन लाभ…

 
Gemology: गोमेद धारण करते ही पलट जाती है इन जातकों की किस्मत, होता है धन लाभ…

Gemology: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व बताया गया है. रत्न का संबंध किसी ना किसी ग्रह से अवश्य होता है. कई लोग अनेक प्रकार के लाभ पाने के उद्देश्य से रत्न धारण करते हैं.

ठीक इसी तरह से, गोमेद भी काफी खास रत्न है, जिसका संबंध राहु ग्रह से है. हालंकि गोमेद रत्न आसानी से नहीं मिलता है, कई बार आपको गोमेद नकली या हुबहू देखने को भी मिलता है.

ये भी पढ़े:- तुरंत होना चाहते हैं धनवान, तो आज ही धारण करें ये विशेष रत्न, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी!

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि गोमेद रत्न किन जातकों को लाभ देता है, साथ ही इसके असली होने की पहचान कैसे करें?

गोमेद असली है या नकली?

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

असली गोमेद म्यांमार और श्रीलंका की खदानों में पाया जाता है. जिसमें म्यांमार से जो गोमेद मंगवाया जाता है. वह भूरा और गौ मूत्र के वर्ण के समान होता है, जिसे ही उच्च कोटि का रत्न माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

जबकि श्रीलंका से प्राप्त गोमेद कत्थई रंग का होता है, जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. गोमेद भारत के भी कई हिस्सों जैसे हिमालय, कश्मीर, हजारीबाग और दक्षिण भारत में पाया जाता है.

गोमेद इन जातकों के लिए होता है शुभ

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

अगर आपकी कुंडली में राहु उच्च भाव में विराजित है, तो आपको गोमेद धारण करना चाहिए.

जिन लोगों की कुंडली में राहु द्वितीय और ग्यारहवें भाव में हो, उन्हें भी गोमेद लाभ पहुंचाता है.

Gemology: गोमेद धारण करते ही पलट जाती है इन जातकों की किस्मत, होता है धन लाभ…
Image Credit:- thevocalnewshindi

तुला, कुंभ, कन्या, मिथुन और वृषभ राशि के जातकों को गोमेद धारण करने से लाभ होता है.

अगर राहु आपकी कुंडली में पहले, चौथे, पांचवे, सांतवें, नवमें और दसवें भाव में हो, तब भी गोमेद शुभ होता है.

हालांकि कुंडली के 6वें, 8वें और 12वें भाव में मौजूद राहु आपको गोमेद पहनने के लाभ को हानि में परिवर्तित कर देता है.

Tags

Share this story