Gilahraj ji mandir: इस मंगलवार कीजिए हनुमान जी के इस अनोखे रूप के दर्शन, दूर हो जाएंगे सारे संकट
Gilahraj ji mandir: भारत एक हिन्दू धार्मिक परंपराओं वाला देश है. जहां आपको हर कदम पर एक भव्य तथा प्राचीन मंदिर देखने को मिल जाता है. इसी प्रकार कलयुग के देवता कहलाने वाले हनुमान जी के भी कई मंदिर भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थापित है. जिनकी अपनी-अपनी विशेषता और महत्वता है. कहीं हनुमान जी चौमुखी रूप में विराजमान हैं तो कहीं हनुमान जी के अष्टभुजी हनुमान जी के रूप में दर्शन किए जाते हैं.
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी के हिलहरी रूप (Gilahraj ji mandir) के दर्शन होते हैं. जी हां, हनुमान जी का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यहां बड़ी संख्या में लोग हनुमान जी के गिलहरी रूप के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
कहां है गिलहराज हुनमान मंदिर?
गिलहरी रूप में विराजमान होने के कारण इस मंदिर का नाम गिलहराज हनुमान मंदिर (Gilahraj ji mandir) रखा गया है. यह मंदिर अलीगढ़ के अचल सरोवर के किनारे स्थित है.
बताया जाता है कि सबसे पहले इस मंदिर के अस्तित्व की खोज सिद्ध संत ‘श्री महेंद्रनाथ योगी जी महाराज’ ने की थी. इतना ही नहीं यह मंदिर कृष्ण जी के समय का बताया जाता है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर कितना प्राचीन है.
सपने में दिए दर्शन, बनवाया फिर हनुमान जी का मंदिर
इस मंदिर के विषय में यह प्रसिद्ध है कि एक बार श्री महेंद्रनाथ योगी जी महाराज को सपना आया. इस सपने में उन्हें हनुमान जी के दर्शन हुए. सपने में वह हनुमान जी की पूजा गिलहरी रूप में कर रहे थे. सुबह होते ही उन्हें यह आभास हुआ कि वास्तव में हनुमान जी उनके पास आए थे और उन्हें दर्शन दिए थे.
जिसके बाद उन्होंने जल्द ही इस हनुमान जी के गिलहरी रूप वाले मंदिर (Gilahraj ji mandir) का निर्माण कराया. आज गिलहराज हुनमान मंदिर को भव्य रूप से निर्मित किया जा चुका है और साथ ही यहां भव्य स्तर पर पूजा अनुष्ठान किए जाते हैं.
इस मन्दिर की सबसे खास बात यह है कि यहां 41 बार तक हनुमान जी की श्रद्धा-भाव सहित पूजा करने से आपके दुख व परेशानियां दूर हो जाती हैं. यही कारण है कि भक्तजन यहां अधिक संख्या में आकर चोला इत्यादि भी चढ़ाते हैं. इस प्रकार गिलहराज हुनमान मंदिर (Gilahraj ji mandir) में लगातार भक्तों का आना जाना लगा रहता है.
ये भी पढ़ें:- अगर आप भी मंगलवार के दिन जाते हैं हनुमान जी के मंदिर, तो जरूर करें ये काम