God's workship: ईश्वर की पूजा के दौरान रोजाना करें इस चमत्कारी मंत्र का जप, बनेंगे हर बिगड़े काम
God's workship: हिंदू धर्म में विभिन्न प्रकार की पूजा पाठ की जाती हैं. पूजा पाठ में विभिन्न प्रकार के नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. लेकिन अक्सर पूजा-पाठ नियमों का पालन करना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है. माना जाता है कि जो ईश्वर की विधि पूर्वक और नियमों के अनुसार पूजा करता है उसे विशेष लाभ प्राप्त होता है.
लेकिन अक्सर पूजा-पाठ में किसी न किसी प्रकार की कमी रह ही जाती है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा अचूक मंत्र बताया गया है. जिसका जाप करने से आपकी पूजा सफल और पूर्ण मानी जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप इस मंत्र का जाप अपनी पूजा के बाद कर लेते हैं तो आपको ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होगी. साथ ही पूजा में जिन नियमों का पालन करने से आप सो गए हैं उसका दंड भी आपको प्राप्त नहीं होगा.
कीजिए पूजा के बाद इस मंत्र का जाप, मिलेगी हर दु:ख से मुक्ति और पूजा परिपूर्ण
अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया।
दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।
गतं पापं गतं दु:खं गतं दारिद्रय मेव च।
आगता: सुख-संपत्ति पुण्योऽहं तव दर्शनात्।।
इस मंत्र का भावार्थ है कि, हे ईश्वर, मेरे द्वारा दिन-रात कई पाप होते हैं आप मेरे पापा को भूल समझ कर माफ करें. आपके दर्शन सिंह मेरे पाप, दुखों और दरिद्रता का नाश हो और सुख संपत्ति जैसे पुण्य की प्राप्ति हो ऐसा वरदान मुझे दें.
ये भी पढ़ें:- अगर आपके भी जीवन में नित्य घटित हो रही हैं ये घटनाएं, तो समझिए बरस रही है ईश्वर की कृपा
मंत्र का जाप करने से पहले ध्यान रखें, यह बातें
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब आप अपनी पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें. यदि आपने अपनी पूजा किसी देवी के लिए की है तो उस पूजा की अंत में इस मंत्र का जाप करते समय आप परमेश्वर के स्थान पर परमेश्वरी शब्द का प्रयोग करें.