Plants for life: घर के आंगन में लगाएं पौधे का ये जोड़ा, थोड़े ही दिन में डबल हो जाएगा धन

 
Plants for life: घर के आंगन में लगाएं पौधे का ये जोड़ा, थोड़े ही दिन में डबल हो जाएगा धन

Plants for life: वास्तुशास्त्र में कुछ एक ऐसे पौधे बताए गए हैं, जोकि व्यक्ति के जीवन को आगे ले जाने में मदद करते हैं. ऐसे यदि आप भी अपने जीवन में सफलता और तरक्की पाना चाहते हैं,

तो वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ एक पौधों को अपने घर के आंगन में अवश्य लगाएं, जिससे ना केवल आपके जीवन की परेशानियों का हल होता है, बल्कि आपके जीवन में धन की आवक भी बढ़ती है.

हमारे आज के इस लेख में हम आपको लक्ष्मी कमल, विष्णु कमल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे यदि आप जोड़े सहित अपने घर के आंगन में लगाते हैं, तो इससे आपको अपनी आर्थिक दिक्कतों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है. तो चलिए जानते हैं….

Plants for life: घर के आंगन में लगाएं पौधे का ये जोड़ा, थोड़े ही दिन में डबल हो जाएगा धन
Imagecredit:- unsplash

लक्ष्मी कमल और विष्णु कमल पौधे से जुड़े लाभ

लक्ष्मी कमल और विष्णु कमल पौधे को हिंदू धर्म में बेहद पूजनीय माना गया है, जहां लक्ष्मी कमल हरे रंग का पौधा होता है तो वहीं विष्णु कमल का पौधा अपने रंग बदलता रहता है. इन पौधों को रस से भरपूर पौधे भी कहा जाता है,

WhatsApp Group Join Now

जो कि देखने पर बेहद आकर्षक लगते हैं. अपने घर के आंगन में गुरुवार और शुक्रवार के दिन आपको इन कमल के पौधों को लगाना चाहिए. इन्हें आपको अपने घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए,

इन पौधों को घर पर लगाने भातर से आपके जीवन पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की कृपा बनी रहती हैं, इसके साथ ही आपके जीवन से धन की दिक्कतों का भी खत्म हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- अपनी बगिया में लगा लें वास्तु के ये चमत्कारी पौधे, खुशियों से भर जाएगी आपकी जिंदगी

लक्ष्मी कमल और विष्णु कमल के पौधों को अत्यधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती, यह पौधे आपके घर में लगे होने के बावजूद आपके जीवन में सुख शांति बनाए रखते हैं.

Tags

Share this story