Gupt Navratri 2022: कर्ज के बोझ से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो देवी मैया को जरूर अर्पित करें ये 5 चीजें…
Gupt Navratri 2022: हिंदू धर्म में दुर्गा माता को विशेष देवी का दर्जा दिया गया है. ऐसे में दुर्गा माता से आशीर्वाद की प्राप्ति हेतु उनके भक्त नवरात्रि के दिनों में उनकी विशेष भक्ति करते हैं. ताकि दुर्गा मैया अपनी कृपा दृष्टि हम पर बनाए रहे. यही कारण है कि नवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. साल भर में कुल 4 बार नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. जिनमें से दो बार गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है.
ये भी पढ़े:- हवन के बिना अधूरी ही रहती है मां दुर्गा की पूजा, जानिए क्या है इसका महत्व…
आषाढ़ के महीने में पड़ने वाली नवरात्रों को गुप्त नवरात्रों के नाम से जाना जाता है. ऐसे में आज गुरुवार 30 जून 2022 से गुप्त नवरात्रि शुरू हो गए हैं. जोकि लाई 2022 तक मनाए जाएंगे. गुप्त नवरात्रों में देवी मैया की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. ताकि देवी मैया आपके जीवन को एक कष्ट से मुक्ति दिला सके. यही कारण है कि नवरात्रि के दिनों में देवी मैया की विशेष अर्चना की जाती है. ऐसे में आज नवरात्रि के पावन अवसर पर हम आपको कुछ एक आवश्यक उपाय बताने वाले हैं. जिनको करके आप भी देवी दुर्गा की पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं….
गुप्त नवरात्रि में किन उपायों को करने पर मिलती है देवी दुर्गा की कृपा…
गुप्त नवरात्रि के दिनों में यदि आप कर्ज से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज के दिन दुर्गा मैया के सामने गुग्गल की सुगंध वाली धूपबत्ती जलाएं.
नवरात्रि के दिनों में मोर पंख लगाना शुभ माना जाता है, इससे देवी दुर्गा के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी कृपा आप पर बनी रहती है.
गुप्त नवरात्रि के दिनों में आपको प्रत्येक दिन देवी दुर्गा या लक्ष्मी जी के आगे कमल का फूल अर्पित करना चाहिए. इससे देवी दुर्गा और माता लक्ष्मी दोनों ही आप पर हमेशा मेहरबान रहती हैं.
नवरात्रि के दिनों में सोने या चांदी का सिक्का घर लाने पर देवी लक्ष्मी और दुर्गा मैया आपकी सारी मनोकामना को पूर्ण करती हैं.
अगर आपके घर में कोई गंभीर बीमारी का शिकार है, तो गुप्त नवरात्रों में देवी मैया को लाल रंग के फूल अर्पित करें.
आप चाहे तो ओम क्री कालिकाये नमः मंत्र का जाप करके भी देवी माता का आशीर्वाद पा सकते हैं.