Guru Margi 2022: अपनी स्वराशि में प्रवेश कर रहे हैं गुरु, इन राशियों को होने वाला है तगड़ा लाभ

 
Guru Margi 2022: अपनी स्वराशि में प्रवेश कर रहे हैं गुरु, इन राशियों को होने वाला है तगड़ा लाभ

Guru Margi 2022: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह का विशेष स्थान है. माना जाता है कि हर 13 माह में गुरु (बृहस्पति) ग्रह का राशि परिवर्तन होता है. इसी के साथ राशि परिवर्तन की इस क्रिया में पुनः गुरु ग्रह मीन राशि में वक्री हुए थे.

गुरु इस मीन राशि में इस साल 29 जुलाई को वक्री हुए थे. जो अब साल 2022 के 24 नवंबर के दिन तक वक्री रहेंगे. जिसके बाद मार्गी होने. मीन राशि गुरु की स्वराशि है.

इस प्रकार स्वराशि में वक्री होने के कारण इसका प्रभाव कई अन्य राशियों पर भी पड़ने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों पर इसका अच्छा प्रभाव भी दिखाई दे सकता है. तो आइए जानते हैं गुरु के वक्री होने पर कौन सी राशि प्रभावित होंगी.

Guru Margi 2022: अपनी स्वराशि में प्रवेश कर रहे हैं गुरु, इन राशियों को होने वाला है तगड़ा लाभ
Image Credit:- thevocalnewshindi

वृषभ राशि को मिलेगा लाभ

गुरु के मीन राशि में वक्री होने से वृषभ राशि को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे. व्यापारियों को विशेष लाभों की प्राप्ति होगी. नौकरी में उन्नति के अवसर मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Guru Margi 2022: अपनी स्वराशि में प्रवेश कर रहे हैं गुरु, इन राशियों को होने वाला है तगड़ा लाभ
Image Credit:- thevocalnewshindi

मिथुन राशि को मिलेगा बड़ा लाभ का अवसर

मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा. कामयाबी के रास्ते खुलेंगे. व्यापारियों को बड़े लाभ की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा ऑफर मिलेगा. साथ ही नौकरी में तरक्की मिलेगी.

Guru Margi 2022: अपनी स्वराशि में प्रवेश कर रहे हैं गुरु, इन राशियों को होने वाला है तगड़ा लाभ
Image Credit:- thevocalnewshindi

कर्क राशि के होगा पूरे काम

कर्क राशि के जातकों को इस गोचर से विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. व्यापारियों के साथ शुभ स्थिति बनेगी. साथ ही अटके काम पूरे होंगे.

ये भी पढ़ें:- गुरुवार के दिन लगाएं ये पौधा, करियर में तरक्की के साथ देगा कई अन्य फायदे…

कुंभ राशि की होगी आर्थिक मजबूती

कुंभ राशि के जातकों के विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. दूसरों की सहायता करने में सक्षम होंगे.

Tags

Share this story