Guruwar Vrat: हम सभी जानते हैं कि सप्ताह में सात दिन होते हैं. लेकिन हिन्दू धर्म के मुताबिक यह सात दिन अलग-अलग मान्यता रखते हैं. सप्ताह के ये सात दिन किसी ना किसी हिन्दू देवी-देवताओं को समर्पित है. देवी-देवताओं के इन विशेष दिनों में पूजा करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है.
इसी प्रकार, सप्ताह में आने वाले गुरुवार के दिन की बात करें, तो यह दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है. जिसके चलते इस दिन विशेष रूप से विष्णु जी की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन व्रत रखने से भी विशेष लाभ प्राप्त होता है.
ये भी पढ़े:- भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए आज व्रत के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बातें
हिन्दू धर्म में गुरु को सफलता तथा समृद्धि का कारक माना गया है. यही कारण है कि इस दिन से जुड़े कुछ नियम भी हैं. जिनका गुरुवार के दिन पालन अवश्य करना चाहिए. यदि आप गुरुवार के दिन इन नियमों को नहीं मानेंगे तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

गुरुवार के दिन से जुड़े कुछ ख़ास नियम
गुरुवार के दिन नाखून काटने, बाल काटने तथा शेविंग आदि करने की मनाही होती है.
इसके अतिरिक्त गुरुवार के दिन आपको दक्षिण – पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.
गुरुवार के दिन नहाते समय साबुन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.
गुरुवार के दिन केले का सेवन भी नहीं किया जाता है. क्योंकि इस दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. साथ ही इस पेड़ पर भगवान विष्णु जी का वास होता है, इसलिए केले नहीं खाना चाहिए.
गुरुवार के दिन आपको घर में पोछा भी नहीं लगाना चाहिए. घर में पोछा लगाने से घर का ईशान कोण प्रभावित होता है. ईशान कोण का संबध घर के छोटे सदस्यों से होता है. पोछा लगाने से इन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

गुरुवार को व्रत कौन-कौन रख सकते हैं?
गुरुवार के दिन व्रत रखने का लाभ हर व्यक्ति को प्राप्त होता है. लेकिन अगर आप अपने जीवन में लगातार असफल हो रहे हैं तो गुरुवार का व्रत अवश्य रखें.
वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर करने के लिए भी आप गुरुवार का व्रत रख सकते हैं.
यदि आपकी कुंडली में अल्पायु का संकेत है या आपकी जीवनरेखा कमजोर है तो आप गुरुवार के व्रत का लाभ उठा सकते हैं.
यदि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह शत्रु के रूप में प्रदर्शित होता है. तो आपको निश्चित रूप से गुरुवार का व्रत धारण करना चाहिए.