Gyanvapi masjid update: वाराणसी में इस मस्जिद के वजुखाने से मिली शिवलिंग! अभी और भी रहस्यों का उजागर होना है बाकी…

 
Gyanvapi masjid update: वाराणसी में इस मस्जिद के वजुखाने से मिली शिवलिंग! अभी और भी रहस्यों का उजागर होना है बाकी…

Gyanvapi masjid update: अयोध्या मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अब काशी विश्वनाथ मंदिर पर शोध जारी है. जिसके तहत हिंदू धर्म के लोग दावा कर रहे हैं,

कि वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर बनाई गई है. ऐसे में अब इस मस्जिद पर शोध कार्य जारी है.

इसी कड़ी में ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने में मौजूद एक कुएं से शिवलिंग मिली है. जोकि करीब 12 फीट 8 इंचा व्यास की बताई जा रही है. जिस पर लोगों का कहना है कि यहां सालों पहले मंदिर मौजूद था,

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1526091164801466368

यही कारण है कि सालों बाद इस जगह पर शिवलिंग प्राप्त हुई है. हालांकि अभी कोर्ट के आदेशानुसार, शिवलिंग वाली जगह को सील कर दिया गया है, और उस स्थान पर जाने की अनुमति किसी को नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- महादेव की भूमि पर कब और कैसे बनी ज्ञानवापी मस्जिद?

ऐसे में अब जब ज्ञानवापी मस्जिद से शिवलिंग मिली है, तो हिंदू धर्म के लोगों का कहना है कि नंदी को आखिर बाबा मिल ही गए.

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

जानकारी के लिए बता दें कि जब से ये बात चर्चा में आई कि जिस स्थान पर मस्जिद बनी है, वहां पहले मंदिर हुआ करता था. तब से वहां सर्वे का काम जारी है.

इसी सर्वे में मस्जिद से शिवलिंग की प्राप्ति हुई है. जबकि अभी भी वहां सर्वे का काम जारी है. जिससे स्पष्ट है कि अभी वहां और भी महत्वपूर्ण चीज़ें मिलने का अंदेशा है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1526131270719139844

जानकारों की मानें तो ज्ञानवापी मस्जिद के गुम्बद, सफेदी दिलाई, अन्य दीवारों और फर्श के भीतर भी कई तरह के धार्मिक साक्ष्य मिलने की उम्मीद है.

जबकि कई धार्मिक ज्ञाताओं ने दावा किया है कि यहां शृंगार गौरी भी विराजमान है. जबकि अन्य कई तरह के धार्मिक चिन्ह, स्वास्तिक और फूल आदि के निशान भी मिलने की संभावना है.

Tags

Share this story