Hanuman Chalisa: क्या हनुमान चालीसा पढ़ते समय आप करते हैं ये भूल, तो नहीं मिलेगी बजरंगबली की कृपा
Hanuman Chalisa: भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना गया है. हनुमान जी जिन्हें बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति अपने जीवन में भगवान श्री राम का नाम पूर्ण विश्वास और श्रद्धा के साथ लेता है.
उस पर सदैव बजरंगबली अपनी कृपा बनाए रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति हनुमान जी की नियमित तौर पर उपासना करता है. उस व्यक्ति पर हनुमान जी अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखते हैं. इसके साथ ही उस व्यक्ति का कोई बाल तक बांका नहीं कर सकता.
श्री राम के भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई एक उपाय करते हैं. इन्हीं उपायों में से एक है हनुमान चालीसा का पाठ. ऐसी मान्यता है जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उस व्यक्ति को अपने जीवन में कभी भी किसी चीज का भय नहीं सताता.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ते वक्त की जाने वाली कुछ एक गलतियों के बारे में बताएंगे, ताकि आप उनमें सुधार करके हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. तो चलिए जानते हैं…
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते समय किन गलतियों को करने से बचें?
जब भी आप हनुमान चालीसा का पाठ करें, तब भगवान श्री राम का नाम अवश्य लें. इसके बिना हनुमान चालीसा का पाठ अधूरा रहता है.
आप जब भी हनुमान चालीसा का पाठ करें, तो इस दौरान ध्यान रहे कि आपको उस दिन तामसी भोजन ग्रहण नहीं करना है. इसके अलावा आपको मांस मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय कभी भी आपको जमीन पर नहीं बैठना चाहिए, आपको हमेशा आसन बिछाकर ही भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए.
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए, कि इस दौरान आपके मन-मस्तिष्क में किसी भी प्रकार का कोई बुरा ख्याल ना आए, अन्यथा आपको आपकी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है.
इसके अलावा, हनुमान जी के भक्तों को कभी भी किसी दुर्बल और गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से हनुमान जी आपको दंड देते हैं.
ये भी पढ़ें:- हनुमान चालीसा के अलावा ये पाठ भी हैं बेहद असरदार