Hanuman garhi: मुस्लिम शासक ने कराया था बजरंगबली के इस मंदिर का जीर्णोद्धार, जानें क्यों है प्रसिद्ध?
Hanuman garhi: भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में हनुमान जी का भी प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में दर्शन करता है, उसकी यात्रा हनुमान जी के मंदिर के दर्शन किए बिना पूरी नहीं होती.
हनुमान जी का यह पवित्र मंदिर अयोध्या में स्थित है, जोकि सरयू नदी के दाहिने तट पर बना हुआ है. हनुमान जी का यह पवित्र मंदिर एक गुफा के भीतर मौजूद है, जिस कारण इसे हनुमानगढ़ी कहा जाता है. यह मंदिर भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी का घर भी कहलाता है.
इस मंदिर में भक्त दूर-दूर से भगवान श्री राम और बजरंगबली के दर्शन करने आते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान गढ़ी (Hanuman garhi) से जुड़े कुछ एक अनोखे रहस्य के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….
हनुमानगढ़ी (Hanuman garhi) का क्या है मुस्लिम शासक से संबंध
ऐतिहासिक स्त्रोतों के मुताबिक, इस मंदिर का करीब आज से 300 साल पहले अयोध्या के सुल्तान मंसूर अली ने जीर्णोद्धार कराया था. जिसके पीछे कहानी ये थी कि एक बार सुल्तान मंसूर अली का बेटा बीमार हो गया था, जिसका इलाज करने से देश के बड़े-बड़े चिकित्सकों ने मना कर दिया था.
जिसके बाद सुल्तान ने आंजनेय से विनती की, जिसके बाद उन्होंने हनुमानजी की उपासना आरंभ कर दी. बजरंगबली की कृपा से सुल्तान का बेटा स्वस्थ हो गया. जिसके बाद हनुमान गढ़ी (Hanuman garhi) का जीर्णोद्धार मुस्लिम शासक द्वारा कराया गया.
इस प्रकार अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य मुस्लिम शासक द्वारा संपन्न कराया गया. इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है, कि जो भी व्यक्ति इस मंदिर में आकर सच्चे मन से बजरंगबली की उपासना करता है, वह अपने जीवन के सारे कष्टों से छुटकारा पा लेता है और उस पर हमेशा बजरंगबली की कृपा रहती हैं.
हनुमानगढ़ी (Hanuman garhi) में हनुमान जी समेत उनके समस्त परिवार की मूर्तियां मौजूद है, जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग इस मंदिर में आते हैं. ऐसे में यदि आप भगवान श्री राम के दर्शन करने अयोध्या जाएं, तो हनुमानगढ़ी (Hanuman garhi) जाकर बजरंगबली की उपासना अवश्य करें, तभी आपसे बजरंगबली और भगवान श्री राम प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें:- मंगलवार वाले दिन इस चालीसा का पाठ करने से भी प्रसन्न होते हैं बजरंगबली