Hanuman Jayanti 2023: इस बार हनुमान जयंती पर करेंगे ये उपाय तो चमक उठेगी आपकी क़िस्मत

  
Hanuman Jayanti 2023: इस बार हनुमान जयंती पर करेंगे ये उपाय तो चमक उठेगी आपकी क़िस्मत

Hanuman Jayanti 2023: इस बार 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती मनायी जायेगी. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव के अंशावतार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन हुआ था. हनुमान जी संकटमोचन हैं, उनकी कृपा से कोई संकट नहीं रहता है. हर विघ्न बाधा दूर होती है, कार्यों में सफलता मिलती है. हनुमान चालीसा में उनके लिए लिखा गया है कि इस संसार में कौन सा ऐसा कार्य है, जो आपके लिए कठिन है. आप बल, बुद्धि और गुणों के निधान हैं. इनके नाम के स्मरण मात्र से ही भूत, पिशाच और नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं. तो इसलिए इस हनुमान जयंती करें ज़रूरी उपाय और पाएँ बजरंगबली की कृपा.

हनुमान जयंती पर करें ज्योतिषीय उपाय

1- अगर आप पर कोई संकट है तो इस हनुमान जयंती पर 21 बार बजरंग बाण का पाठ करें. ऐसा करने से संकट दूर होगा.

2- अगर आपका भाग्य आपसे रूठ गया है तो इस हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ करें और बूंदी का भोग हनुमान जी को लगाएँ. आपके अच्छे दिन शुरू होंगे.

3- यदि आप संतान, करियर, रोग या धन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय हनुमानबाहुक का कम से कम 5 पाठ करें. ऐसा करने से आपके कष्टों का निवारण होगा.

4- हनुमान जयंती पर देसी घी का दीपक जलायें. और 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से भी आपके दुख दर्द का नाश होगा.

5- हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, हनुमानबाहुक आदि में से किसी भी एक का पाठ करने से मानसिक क्लेश दूर होता है. मन को शांति प्राप्त होता है.

6- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूरी से जय श्री राम लिखकर पत्तों की माला बना लें और ये माला हनुमानजी को चढ़ायें. ऐसा करने से हनुमंत जी की कृपा प्राप्त होगी.

7- करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन वीर हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंगोट अर्पित करें. आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

8- यदि आप विदेश जाना चाहते हैं और आपका वीज़ा नहीं लग रहा तो इस हनुमान जयंती पंचमुखी हनुमान मंदिर की छत पर जय श्री राम लिखा झंडा लगायें.

इसे भी पढ़ें: Aaj ka rashifal: आज किस राशि का होगा मंगल, और किसका होगा अमंगल? जानें हाल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी