Hanuman Jayanti 2023: क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती? ये है धार्मिक कारण…
Hanuman Jayanti 2023: हिंदू धर्म में हनुमान जयंती चैत्र महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है, क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसी उपलक्ष में हर साल चैत्र के महीने में हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस दिन विशेष तौर पर बजरंगबली के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना करते हैं. हनुमान जी जोकि अपने भक्तों को बल, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद देते हैं, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जयंती के दिन जो भी व्यक्ति बस की विधि विधान से उपासना करता है, उस पर बजरंगबली अपनी कृपा दृष्टि सदा बनाए रखते हैं. ऐसे में हमारे इस लेख में हम हनुमान जयंती के महत्व के बारे में आपको बताएंगे.
क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती?
हिंदू धर्म में हनुमान जी को मुख्य देवता माना जाता है. हनुमान जी जिन्हें अमरत्व का वरदान मिला हुआ है. कहा जाता है आज भी हनुमान जी जीवित हैं और उन्हें कलयुग के देवता के तौर पर पूजे जाने का प्रावधान है. ऐसे में यदि हनुमान जयंती के अवसर पर आप हनुमान जी की शुभ मुहूर्त में उपासना करते हैं, तो बजरंगबली आपसे प्रसन्न होकर आपके जीवन के सारे संकट हर लेते हैं और आपके जीवन के हर मोड़ पर आपका साथ देते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली से प्रार्थना और उनकी भक्ति करना आवश्यक माना गया है. ऐसा करने से आपके जीवन में सदा हनुमान जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है.
हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी को लाल रंग का चोला, लाल रंग के फूल, सुपारी, सिंदूर, लड्डू, पान का बीड़ा अवश्य चढ़ाएं. इससे हनुमान जी आपसे प्रसन्न होते हैं और आपको एक बेहतर जीवन का आशीर्वाद मिलता है. हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की उपासना अवश्य करें.
हनुमान जयंती कब मनाई जाएगी?
हनुमान जयंती इस साल शुभ मुहूर्त में 6 अप्रैल 2023 को पड़ रही है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:06 मिनट से 07:40 मिनट तक रहेगा. हनुमान जंयती के अवसर पर बजरंगबली के मंदिर में जाकर उनकी पूजा करें, जिससे हनुमान जी की कृपा आपको मिल सके. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन आप हनुमान जी के मंदिर में जरूर जाएं, और हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें. ताकि भगवान श्री राम और बजरंगबली की कृपा आपको मिल सके.
ये भी पढ़ें:- शाम के समय करें हनुमान जी की पूजा, इन उपायों को करने से होगा लाभ