Hanuman Jayanti 2023: अगले महीने इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, अभी से नोट कर लें मुहूर्त

 
Hanuman Jayanti 2023: अगले महीने इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, अभी से नोट कर लें मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2023: हर वर्ष चैत्र महीने में पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस दिन विशेष तौर पर बजरंगबली की आराधना की जाती है. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती के अवसर पर उनके भक्त विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन ही बजरंगबली ने जन्म लिया था, जिनको हिंदू धर्म में कलियुग के प्रमुख देवता के तौर पर पूजा जाता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान जयंती के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, ताकि हनुमान जयंती के दिन आप बजरंगबली की आराधना करके पुण्य कमा सकते हैं. अगले महीने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. तो चलिए जानते हैं…

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त

5 अप्रैल 2023 को सुबह 9.19 बजे आरंभ

6 अप्रैल 2023 को सुबह 10.04 बजे तक

हनुमान जयंती पर कैसे करें पूजा?

1. इस दिन प्रात:काल उठकर हनुमान जी की पूजा का संकल्प लें.

2. उसके बाद सबसे पहले गणेश जी की आराधना करें और श्री राम-सीता का ध्यान लगाएं.

3. फिर हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर को स्वच्छ तरीके से स्थापित करें.

WhatsApp Group Join Now

4. हनुमान जी की पूजा में फूल, फल, रोली, लाल सिंदूर, अगरबत इत्यादि थाली में रखकर तैयार कर लें.

5. आप हनुमान जी की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी जरूर करें.

6. इसके बाद हनुमान जी की आरती भी अवश्य उतारें और 108 बार राम रक्षा स्त्रोतम् या हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- हनुमानोत्सव के दिन कीजिए बजरंगबली के 10 अनोखे मंदिरों के दर्शन

हनुमान जयंती के दिन यदि आप अपनी किसी विशेष कामना को पूर्ण करना चाहते हैं, तो आपको इस दिन अवश्य ही विधि विधान से बजरंगबली की उपासना करनी चाहिए. आपको अवश्य ही हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली को प्रसन्न करके उनकी कृपा प्राप्त करनी चाहिए. इस दिन उपासना करके आप अवश्य ही हनुमान जी की छत्र छाया पा सकते हैं.

Tags

Share this story