हनुमान प्रकटोत्सव का उत्सव शुरू, यहां 5 हजार किलो तरबूज से सजा बजरंगबली का दरबार, घर बेठे करें दर्शन

 
हनुमान प्रकटोत्सव का उत्सव शुरू, यहां 5 हजार किलो तरबूज से सजा बजरंगबली का दरबार, घर बेठे करें दर्शन

Hanuman Jayanti 2023: इस साल 6 अप्रैल यानी कल हनुमान प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा और आराधना का बहुत महत्व है।  ऐसी कहा माना जाता है कि भगवान हनुमान जी के दर्शन मात्र से जीवन के  सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर के पंचकुइया स्थित प्राचीन श्री वीर आलीजा हनुमान मंदिर में मंगलवार से तीन दिन हनुमान प्रकटोत्सव शुरू हुआ। पहले दिन तरबूज वाटिका सजाई गई।

5 हजार किलो तरबूज से बनाई गई वाटिका

5 हजार किलो तरबूज से मंदिर में शृंगार किया गया। हजारों भक्तों ने शृंगार दर्शन किए। मंदिर के प्रमुख पवनानंद महाराज ने बताया बुधवार से तरबूज को भक्तों में प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा। इसके अलावा जरूरतमंदों और गरीब बस्तियों में जाकर भी इनका वितरण किया जाएगा। मंदिर में दीपोत्सव भी मनाया गया। 11 हजार दीपकों से मंदिर में रोशनी की गई। बड़ी संख्या में भक्त भी दीपक लेकर मंदिर पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय गृह मंत्रालय की हुनमान जयंती को लेकर एडवाइजरी

हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है। राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। इसके अलावा त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी करने को भी कहा है।

इसे भी पढ़ें: Aaj ka rashifal: आज बुधवार को गणेश जी की किस राशि पर होगी कृपा. जानिए अपनी राशि का हाल, आज के राशिफल से

Tags

Share this story