Hanuman Jayanti: इस साल धनतेरस पर मनाई जाएगी हनुमान जयंती, स्वार्थ सिद्धि का बन रहा है योग
संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्तों के हर संकट को दूर करते हैं. मंगल मूर्ति रूप हनुमान जी का पूजन करने से आपके हर बिगड़ते काम भी बन जाते हैं. कलियुग में एकमात्र हनुमान जी ही अजर अमर देवता माने जाते हैं. इन्हीं हनुमानजी की जयंती पूरे भारतवर्ष में उनके भक्तों द्वारा मनाई जाती है
हर साल हनुमान जयंती पर स्वार्थ सिद्धि का योग बनता है. जिसका प्रभाव कई राशियों पर भी पड़ता है. इस साल 2022 में हनुमान जयंती का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यानि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से आपको उनके विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होगी. तो आइए जानते हैं, हनुमान जयंती मनाने का शुभ मुहूर्त और महत्व
इस मुहूर्त में मनाइए हनुमान जयंती
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल हनुमान जयंती पर पूजा का खास मुहूर्त बताया गया है. जो कि इस प्रकार है - चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 23 अक्टूबर, शाम 5.04 बजे से चतुर्दशी तिथि अंत: 24 अक्टूबर 2022, शाम 5.04 बजे पूजा का शुभ मुहूर्त: 11.40 बजे से रात 12.31 बजे तक
हनुमान जयंती पर पूजा विधि
हनुमान जयंती के दिन सुबह प्रातः काल उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद अपने पूजा स्थल की साफ सफाई करें। हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करें और तिलक लगाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के भोग में बेसन के लड्डू अवश्य रखें. इसके बाद हनुमान जी की आरती करके उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें।
हनुमान जयंती की पूजा का महत्व
इस हनुमान जयंती पर स्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। जो कि हनुमान जयंती के पूरे दिन रहेगा। इस प्रकार हनुमान जयंती पर पूजा करने से आपको बल, बुद्धि, विद्या का अनुपम वरदान प्राप्त होगा।