Hanuman ji: हनुमान जी की शक्ति के आगे नतमस्तक हो जाते हैं सभी देवता, आप भी जान लें

 
Hanuman ji: हनुमान जी की शक्ति के आगे नतमस्तक हो जाते हैं सभी देवता, आप भी जान लें

Hanuman ji: हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलियुग के देवता के तौर पर पूजा जाता है. जिनकी विशेष तौर पर मंगलवार के दिन पूजा अर्चना की जाती है. बजरंगबली जिन्हें सभी देवों में सबसे प्रमुख माना गया है और जो कि भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं. क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में हनुमान जी एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिनके आगे समस्त शक्तियां नतमस्तक हो जाया करती हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको सर्वशक्तिमान हनुमान जी की शक्तियों और उनसे जुड़ी विशेषताओं के बारे में बताने वाले हैं. हनुमान जी जिनको अष्ट सिद्धियों और नव निधियों का दाता कहा जाता है. उनकी शक्तियों के आगे बड़े बड़े योद्धा और देवता भी हार मान जाते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान जी की अनगिनत शक्तियों के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

हनुमान जी की शक्ति का परिचय

हनुमान जी को सर्वशक्तिमान देवता कहा जाता है. जिन्होंने समस्त अभिमानी देवी देवताओं के घमंड को चूर-चूर कर दिया था. हनुमान जी ने सूर्य देव समेत इंद्रदेव और राहु-केतु के अभिमान को भी चूर चूर कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने रामायण में रावण, अहिरावण और महाभारत काल में पांडव भीम, अर्जुन, वानरद्वीत, नागराज वासुकी, पौंड्रक आदि का भी घमंड तोड़ दिया था. इतना ही नहीं भगवान श्री कृष्ण के भाई बलराम और भगवान गरुड़ को भी उन्होंने अपनी शक्ति के बल पर आश्चर्यचकित कर दिया था.

WhatsApp Group Join Now

हनुमान जी को सबसे अधिक शक्तिशाली देवता होने का दर्जा दिया जाता है. इसके साथ ही वह अत्यधिक शक्तिशाली होने के बावजूद भगवान श्री राम के प्रति अपनी समर्पण और भक्ति भावना की वजह से लोगों के सबसे प्रिय देवताओं के तौर पर पूजे जाते हैं.

हनुमान जी के पंचमुखी अवतार को सबसे अधिक पसंद किया जाता है, उनके भीतर जहां रूद्र, वराह भगवान, नृसिंह भगवान और गरुड़ देव की शक्ति भी मौजूद है. इसके अलावा उनमें अश्व और वानर की शक्तियां भी परिलक्षित होती हैं.

हनुमान जी की गति का भी कोई जवाब नहीं है. वह अपने आकार को मनचाहा तरीके से बड़ा और छोटा कर सकते हैं, जिस कारण वह तीनों लोकों को भी अपने बल पर नाप सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- शाम के समय करें हनुमान जी की पूजा, इन उपायों को करने से होगा लाभ

हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनसे ना केवल देवी-देवता बल्कि असुर, भूत और राक्षस भी घबराते हैं. जिस कारण हनुमान जी को सबसे प्रमुख देवता की उपाधि दी गई है.

Tags

Share this story