Hanuman ji ki kripa: कैसे जानें कि आपसे बेहद खुश हैं बजरंगबली?
Hanuman ji ki kripa: हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलियुग के देवता के तौर पर पूजा जाता है. भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की हर मंगलवार के दिन विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है, ऐसे में यदि आप भी बजरंगबली के भक्त हैं, तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस लेख में हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे, जिसके बदौलत आप यह जान पाएंगे कि बजरंगबली आपकी भक्ति से प्रसन्न है और आपके जीवन में उनका आशीर्वाद बना हुआ है. तो चलिए जानते हैं…
बजरंगबली की कृपा हो तब मिलते हैं ऐसे संकेत
1. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में किसी भी दिन मंगल रेखा स्पष्ट तौर पर दिख जाए, तो ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति पर बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद है.
2. अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की वजह से नेका नामक योग बन रहा है, तो आपको हनुमान जी की विशेष कृपा के तौर पर देखा जाता है. यारी कुंडली में मौजूद मंगल ग्रह के मजबूत होने पर हनुमान जी के खुश होने का संकेत माना जाता है.
3. अगर आपको कभी सपने में हनुमान जी या भगवान श्री राम की खुश होती हुई प्रतिमा के दर्शन हो जाए, इसे भी आपके जीवन में बजरंगबली का आशीर्वाद समझा जाता है.
4. जिस व्यक्ति की आंखों की रोशनी हमेशा सही रहती हैं और व्यक्ति को आंखों से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती, ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति के जीवन में बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद है.
बजरंगबली को कैसे करें प्रसन्न?
बजरंगबली को खुश करने के लिए आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, इसके साथ ही आप रामायण का पाठ भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- मंगलवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के 12 नामों का जाप, तभी मिटेंगे सारे पाप
अगर आप हमेशा अपने जीवन में अच्छे काम करते हैं और आप विनम्र स्वभाव के हैं, तो आप पर सदैव हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद बना रहता है.