Hanuman ji murti: घर में कहां लगाएं हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर? जिससे मिले बजरंगबली की कृपा
Hanuman Ji murti: हनुमान जी जिन्हें श्री राम का सबसे परम भक्त माना जाता है. हिंदू धर्म में उन्हें कलयुग के देवता के तौर पर पूजा जाता है. हनुमान जी जिन्हें भगवान श्रीराम और माता सीता के आशीर्वाद से चिरंजीवी होने का आशीर्वाद मिला है. उन्हें विशेष तौर पर मंगलवार और शनिवार के दिन पूजा जाता है.
ऐसी मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति के जीवन में हनुमान जी का आशीर्वाद रहता है, उस व्यक्ति का कोई भी बाल तक बांका नहीं कर सकता. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको आपके घर में बजरंगबली की प्रतिमा या तस्वीर (Hanuman ji murti) को कहां लगाना उचित है? इस बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं…
वास्तु के अनुसार घर में कहां लगाएं बजरंगबली की प्रतिमा? (Hanuman ji murti)
हनुमान जी जिन्हें अष्ट सिद्धियों का दाता कहा जाता है, ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति अपने जीवन में बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर लेता है. मैं अपने जीवन में अधिकांश सुख प्राप्त कर लेता है और ऐसे व्यक्ति को कभी भी किसी भी तरह की पीड़ा अकेले सहन नहीं करनी पड़ती, बल्कि बजरंगबली की आशीर्वाद से वह अपने जीवन में हमेशा सुख प्राप्त करता है.
इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति को अपने जीवन में बल और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी के भक्त हैं, तो आपको भी अपने घर में बजरंगबली की प्रतिमा या तस्वीर (Hanuman ji murti) को वास्तु के अनुसार ही लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अपने घर की दक्षिण दिशा में यदि बजरंगबली की तस्वीर लगाते हैं, तो ऐसा करने से आपके जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आने पाता और बजरंगबली आपको सभी परेशानियों से दूर रखते हैं. इसके अलावा बजरंगबली की कृपा से आपका कोई भी व्यक्ति नुकसान नहीं कर सकता और आपके घर पर सदा हनुमान जी की कृपा रहती है.
इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि घर की दक्षिण दिशा में हमेशा हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा में लाल रंग की तस्वीर लगाएं. इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आने पाती और किसी भी प्रकार की बुरी नजर से आपको कोई नुकसान नहीं होता.
हमेशा ध्यान रहेगी जब भी हनुमान जी की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाएं, तो उनका मुख हमेशा उत्तर की ओर होना चाहिए, इससे आपको धन की देवी लक्ष्मी माता की कृपा भी मिलती है.
भूल से कभी भी बजरंगबली की प्रतिमा या तस्वीर (Hanuman ji murti) को शयनकक्ष, सीढ़ियों के आसपास और रसोईघर आदि में नहीं लगाना चाहिए. इससे बजरंगबली आपसे क्रोधित हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या वास्तव में हनुमान जी ने किया था विवाह? फिर कैसे कहलाए बाल ब्रह्मचारी