Hariyali teej 2023: आने वाली है हरियाली तीज, जानें किस तारीख को और कैसे मनाई जाएगी?

 
Hariyali teej 2023: आने वाली है हरियाली तीज, जानें किस तारीख को और कैसे मनाई जाएगी?

Hariyali teej 2023: हरियाली तीज एक प्रमुख हिंदू त्योहार है जो हर साल मनाई जाती है, खास तौर पर उत्तर भारतीय राज्यों में.  यह त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है, जो जुलाई और अगस्त के बीच पड़ती है.

हरियाली तीज का मतलब होता है "हरित पत्तों वाली तृतीया" जो त्योहार के महत्वपूर्ण तत्वों को दर्शाता है, जिनमें हरी पत्तियों, प्रकृति और सौंदर्यता का प्रतीक होता है. इस त्योहार को खास पर महिलाएं खूब हर्षोल्लास से मनाती हैं. आइए हरियाली तीज (Hariyali teej 2023) को मनाने का कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताते हैं.

कब है हरियाली तीज 2023 (Hariyali teej 2023) ?

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त को रात 08 बजकर 01 मिनट से हो रही है. अगले दिन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी. उदया तिथि के अनुसार 19 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी.

कैसे मनाए हरियाली तीज?

• व्रत रखें-  बहुत सारी महिलाएं हरियाली तीज पर निर्जला व्रत बिना पानी पीने का व्रत रखती हैं. वे सावन के महीने की तृतीया के दिन सुबह से रात तक भोजन नहीं करती हैं. वहीँ कुछ महिलाएं फल, दूध, और दही का सेवन कर लेती हैं. यह व्रत आध्यात्मिक और शारीरिक शुद्धता का प्रतीक होता है

WhatsApp Group Join Now

• हरे रंग के कपड़े पहनें- महिलाएं हरियाली तीज (Hariyali teej 2023) के दिन हरी रंग की साड़ी, सलवार कमीज़  पहनती हैं. वे अपने श्रृंगार में मेहंदी, सुंदर गहने और सजावट करती हैं.

• पूजा करें-  सभी महिलाएं मंदिर या विशेष पूजा स्थल में जाकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. उन्हें पति की धोती पर जल और फूल माला बांधनी चाहिए और फिर उन्हें व्रत कथा सुनानी चाहिए.

• गाने-नृत्य करें-  हरियाली तीज के दिन महिलाएं गीत गाती हैं, विशेष रूप से सावन के गीत जैसे कि मेहंदी लगा के रखना और सावन के गीत गाती हैं. कुछ महिलाएं खेतों में गाने गाकर नृत्य करती हैं और झूला झूलती हैं.

• मिठाई बनाएं- यह त्योहार मिठाई बनाने का विशेष अवसर है. गुड़ के लड्डू, मेवे की बर्फी, मलाई के रसगुल्ले और घेवर जैसी मिठाइयां तैयार की जाती हैं और परिवार के सदस्यों के साथ बांटी जाती हैं.

• मेहंदी लगाएं-  हरियाली तीज (Hariyali teej 2023) के दिन मेहंदी लगाना एक परंपरा है.आप मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न का चयन कर सकते हैं और अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगवा सकते हैं। यह शृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आपको और सुंदर बनाता है.

• प्रकृति के संपर्क में रहें-  हरियाली तीज के दिन आप प्रकृति के संपर्क में रहें.आप पार्क जाकर पेड़-पौधों के नीचे बैठ सकते हैं, बागवानी कर सकते हैं, या प्रकृति में सैर कर सकते हैं। यह आपको शांति और सकारात्मक ऊर्जा  देता है.

• भजन-कीर्तन करें- हरियाली तीज के दिन भजन गाने और कीर्तन करने से आपको आध्यात्मिक अनुभूति होती है. आप भगवान शिव और पार्वती के भजन गाने या उनकी स्तुति कर सकते हैं.

ये कुछ सामान्य तरीके हैं जिनसे हरियाली तीज (Hariyali teej 2023) मनाया जाता है, हालांकि इसे विभिन्न प्रांतों और परिवारों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- क्यों मनाया जाता है तीज का त्योहार? पीछे छिपा है प्रमुख कारण

Tags

Share this story