Hariyali Teej: हरियाली तीज का व्रत रखने पर होते हैं अनेक लाभ, जानें इस त्योहार का महत्व

 
Hariyali Teej: हरियाली तीज का व्रत रखने पर होते हैं अनेक लाभ, जानें इस त्योहार का महत्व

Hariyali Teej: हिंदू धर्म में प्रत्येक पर्व और त्योहार को बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. सावन के महीने में जहां एक ओर शिव जी की भक्ति की धूम मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर सावन के महीने में हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में तीज का त्योहार महिलाओं बेहद उत्साह और उमंग के साथ मानती हैं.

हरियाली तीज का पर्व सावन महीने के शुक्ल पक्ष में हर साल मनाया जाता है. इस पर्व का महिलाएं पूरे साल भर इंतजार करती हैं. हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है और मेहंदी लगाती हैं. हरियाली तीज वाले दिन महिलाएं विशेष तौर पर हरे रंग के वस्त्र धारण करती हैं, जिस कारण इसे हरियाली तीज कहा जाता है.

WhatsApp Group Join Now

हरियाली तीज के दिन कई जगहों पर लोकगीत और नृत्य का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस साल 2023 में सावन के दिनों में हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार कब मनाया जाएगा? आगे जान लेते हैं…

हरियाली तीज (Hariyali Teej) कब है?

सावन के दिनों में हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. हरियाली तीज का पर्व सावन के महीने में पड़ता है और इस महीने में मौसम काफी खुशनुमा होता है. जिस वजह से चारों तरफ हरियाली ही नजर आती है. इस वजह से ही इस त्योहार को हरियाली तीज (Hariyali Teej) कहा जाता है.

दूसरी तरफ भगवान शिव जी को हरा रंग बेहद प्रिय है, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए महिलाएं इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनती हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हरियाली तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहने पर आपकी कुंडली में मौजूद बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.

हरियाली तीज (Hariyali Teej) का धार्मिक महत्व

ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन जो भी कुंवारी कन्या विधि-विधान से व्रत का पालन करती है, उसे महादेव जैसा वर प्राप्त होता है. शादीशुदा महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखती हैं और अपने पति के जीवन को हर संकट से बचाती हैं.

कई जगहों पर संतान प्राप्ति और मनचाहा वर पाने हेतु भी इस व्रत का महिलाओं द्वारा पालन किया जाता है. हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत रखने पर आपको अपने दांपत्य जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है. इसके साथ ही देवी पार्वती और भगवान शिव दोनों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें:- हरियाली तीज पर महिलाएं क्यों रखती हैं शिव का व्रत? जानिए क्या है मान्यता

Tags

Share this story