Hariyali teej vrat: इस दिन व्रत रखने पर कुंवारी कन्याओं और महिलाओं को होता है लाभ, यहां पढ़ें विधि

 
Hariyali teej vrat: इस दिन व्रत रखने पर कुंवारी कन्याओं और महिलाओं को होता है लाभ, यहां पढ़ें विधि

Hariyali Teej vrat: आने वाले कुछ दिनों में हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा. हरियाली तीज को हिंदू धर्म में महिलाओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. यह पर्व हर साल सावन के महीने में मनाया जाता है. हरियाली तीज का पर्व विशेष तौर पर देवी पार्वती और महादेव की उपासना का दिन है.

इस दिन विशेष तौर पर कुंवारी कन्याएं महादेव जैसा वर पाने के लिए और विवाहित स्त्रियां सुखी वैवाहिक जीवन की कामना हेतु व्रत का पालन करती हैं. इसके साथ ही महादेव और भगवान शिव की उपासना भी करती हैं.

साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन विशेष तौर पर महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं और श्रृंगार करती हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको हरियाली तीज वाले दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कैसे करें, इस बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

हरियाली तीज की पूजन विधि (Hariyali teej vrat)

1. हरियाली तीज (Hariyali teej vrat) वाले दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना हेतु व्रत रखती हैं. ऐसे में यदि आप भी हरियाली तीज वाले दिन व्रत का पालन करना चाहती हैं, तो आपको अवश्य ही उपरोक्त पूजन विधि अपनानी चाहिए.

2. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद आप नए कपड़े धारण करें और व्रत का संकल्प लें. संभव हो तो हरियाली तीज वाले दिन आप हरे रंग के वस्त्र पहनें.

3. इसके बाद मिट्टी के शिव-पार्वती बनाएं और उन्हें लाल रंग के कपड़े को चौकी पर बिछाकर उस पर स्थापित कर दें. इसके बाद माता पार्वती को सुहाग की सारी चीजें अर्पित करें.

4. फिर महादेव और मां पार्वती का ध्यान करने के पश्चात् तीज व्रत की कथा पड़े और अंत में महादेव की आरती का गान करें.

5. आप हरियाली तीज (Hariyali teej vrat) के व्रत का पारण अगले दिन प्रातः किसी भी समय कर सकते हैं.

हरियाली तीज (Hariyali teej vrat) के व्रत को रखने से लाभ

जो विवाहित महिला इस दिन व्रत का पालन करती है, उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती से अखंड सौभाग्य और सुखद दांपत्य जीवन की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही आपके वैवाहिक संबंध भी पहले से बेहतर होते हैं. साथ ही आपके सुहाग को दीर्घायु और तरक्की का वरदान प्राप्त होता है. कुंवारी कन्याओं को हरियाली तीज का व्रत रखने पर मनचाहा पति मिलता है और उनके विवाह में आने वाली सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं.

हरियाली तीज पर वैसे तो निर्जल व्रत रखा जाता है, लेकिन यदि आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं या फिर गर्भवती हैं, तो आपको निर्जल व्रत नहीं रखना चाहिए. हरियाली तीज के व्रत पर बिना आहार और जल ग्रहण किए व्रत का पालन किया जाता है. ऐसे में यदि आप पूर्ण निश्चय के साथ व्रत रखें तभी आपको उसका फल प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें:- आने वाली है हरियाली तीज, जानें किस तारीख को और कैसे मनाई जाएगी?

Tags

Share this story