Hindu Dharm: सावन से लेकर कार्तिक तक करें इन देवी-देवताओं की आराधना, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

 
Hindu Dharm: सावन से लेकर कार्तिक तक करें इन देवी-देवताओं की आराधना, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

Hindu Dharm: हिंदू धर्म में हर दिन और महीना किसी ना किसी देवी या देवता को समर्पित है. यही कारण है कि हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को अधिक महत्व दिया जाता है. जो भी व्यक्ति रोज ईश्वर को याद करता है, या विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना करता है. तो उस व्यक्ति के जीवन में सदैव सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. इस समय सावन यानी कि भगवान शिव की भक्ति का महीना चल रहा है.

इस महीने में मुख्य रूप से देवों के देव महादेव शिवजी की आराधना की जाती है. जो भी व्यक्ति सावन के दिनों में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है, भगवान शिव उसके जीवन के सारे कष्टों को हर लेते हैं. ऐसे में सावन के महीने की शुरुआत होने के दौरान ही आप भगवान शिव के अलावा इन देवी देवताओं का भी स्मरण कर सकते हैं. जिससे आपके जीवन में कभी भी आर्थिक और मानसिक परेशानियां नहीं होने पाती.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- सावन के दिनों में क्यों निकाली जाती है कांवड़ यात्रा? पीछे छिपा है ये रहस्य

इतना ही नहीं सावन से लेकर कार्तिक महीने तक यदि आप इन सभी देवी देवताओं को स्मरण करते हैं. आपका जीवन सदैव खुशियों से परिपूर्ण रहता है. ऐसे में सावन से लेकर कार्तिक तक का महीना चतुर्मास के नाम से जाना जाता है. यानी इन 4 महीनों में यदि कोई भी व्यक्ति अब इन प्रमुख देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करता है, तो उसके जीवन से सारे दुख हर लिए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं..

Hindu Dharm: सावन से लेकर कार्तिक तक करें इन देवी-देवताओं की आराधना, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

सावन से लेकर कार्तिक तक करें इन देवी देवताओं का स्मरण

जैसा कि आप जानते हैं कि चतुर्मास का पहला महीना सावन होता है. इस महीने में प्रमुख रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. सावन के महीने में शिवरात्रि का त्योहार पड़ता है, जिसमें भोलेनाथ के भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा करते हैं. सावन के महीने में नाग पंचमी और तीज का त्योहार भी मनाया जाता है. जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती समेत नागों की भी पूजा करने से आपके जीवन की सारी विपदा दूर हो जाती हैं.

सावन के बाद भादो का महीना आता है. जिसमें विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण के जन्म को त्योहार के तौर पर मनाया जाता है. भादो के महीने में ही भगवान श्री कृष्ण समेत गणेश उत्सव भी मनाया जाता है. इसी महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जाता है. भादो के महीने में भगवान गणेश, विष्णु अवतार श्री कृष्ण, श्री कालिका और अपने पूर्वजों की पूजा करनी चाहिए.

Hindu Dharm: सावन से लेकर कार्तिक तक करें इन देवी-देवताओं की आराधना, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

भादो के बाद अश्विन के महीने में माता के नौ रूपों को पूजा जाता है. इस महीने में नवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. अश्विन के महीने में देवी माता के नौ रूप की पूजा करके आप अपने जीवन को उपयोगी बना सकते हैं. माता देवी की कृपा से आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है. अश्विन के महीने में ही पितर पक्ष में मनाया जाता है जिसमें पितरों की पूजा करके उनका आशीर्वाद पाया जाता है.

कार्तिक महीने में श्री विष्णु जो चीर निद्रा से उठ जाते हैं. जिसके बाद हिंदू धर्म में सभी प्रमुख त्योहार मनाया जाते हैं. कार्तिक को चतुर्मास के आखिरी महीने के तौर पर पूजा जाता है. इस महीने में माता तुलसी के साथ भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं कार्तिक महीने में ही धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस महीने में विष्णु जी, माता पार्वती, लक्ष्मी माता, राम जी, चित्रगुप्त महाराज, धन्वंतरी देव, यमराज, श्री कृष्ण समेत सूर्य भगवान की भी आराधना की जाती है.

Tags

Share this story