Home vastu tips: घर से दरिद्रता दूर करने के लिए आज ही करें ये काम, वरना होगा नुकसान
Home vastu tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में वास्तु से जुड़े नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखता है. वास्तु में बताई गई बातें हर व्यक्ति के जीवन में प्रभावी सिद्ध होती हैं. यही कारण है कि वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के जीवन को खुशहाली से व्यतीत करने से जुड़े कई एक नियम बताए गए हैं. इसी तरह से वास्तु शास्त्र में घर से जुड़े कुछ एक आवश्यक नियम भी बताए गए हैं, जिनको मानकर व्यक्ति अपने जीवन और परिवार में सुख शांति बनाए रख सकता है, लेकिन यदि व्यक्ति अपने जीवन में उपरोक्त बातों का ध्यान नहीं रखता है और उन्हें अनदेखा करता है.
तो ऐसा करने से उसे अपने जीवन में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको घर से जुड़े आवश्यक वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….
घर में वास्तु से जुड़े नियमों का ध्यान रखना है जरूरी
कभी भी आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर कूड़े कचरे का ढेर लगा रहने दें. इसके साथ ही अपने घर के बाहर आपको ईट और सीमेंट का रोड़ा भी नहीं लगाना है, ऐसा करने से आपकी तरक्की रूकती है.
अपने घर के रोशनदान, खिड़की, दरवाजे और जालियों को कभी भी टूटा ना रहने दें. अन्यथा ऐसा होने से आपके घर की गुप्त बातें बाहर चली जाती हैं, जिससे आपको जीवन में सफलता हासिल नहीं होने पाती. इस वजह से आपके संबंधों में भी दरारे आनी शुरू हो जाती हैं.
घर के कोने मुख्य तौर पर साफ होने चाहिए, अन्यथा आपके जीवन और परिवार के सदस्यों को मानसिक और शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
आपके घर का मुख्य दरवाजा यदि आवाज कर रहा है, तो उसे समय रहते ठीक करा लें. अन्यथा इससे आपके जीवन में स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें होनी शुरू हो जाती है.
आपको अपने घर का कूड़ेदान हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए, भूल से भी कूड़ा दान उत्तर या पूर्व दिशा में ना रखें, अन्यथा आपके घर में दरिद्रता का वास होता है.
ये भी पढ़ें:- राशि के अनुसार क्या करें उपाय? जिससे मिल जाए वास्तु के दोषों से छुटकारा