Home vastu tips: घर में मकड़ी के जाले हटाएं या लगे रहने दें, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

 
Home vastu tips: घर में मकड़ी के जाले हटाएं या लगे रहने दें, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

Home vasti tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में काफी अहम योगदान है. वास्तु के नियमों का पालन करने पर ही व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी कार्य को ठीक तरीके से अंजाम दे पाता है. जो लोग वास्तु के नियमों का विधि-विधान से पालन करते हैं, वह अपने जीवन में होने वाले अनिष्ट से हमेशा बचे रहते हैं.

इसके विपरीत जो लोग वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, उनको अपने जीवन में कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आपके घर में भी मकड़ी के जाले लगे हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे हटाना सही है या नहीं?

WhatsApp Group Join Now

इसके बारे में आज हम जानेंगे. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर की साज-सज्जा और घर निर्माण इत्यादि कराते हैं, तो ऐसा करने से आपको अवश्य ही जीवन में इसका लाभ देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं…

मकड़ी के जाले लगे रहने दें या हटा दें?(Home vastu tips)

यदि आपके घर में मकड़ी के जाले लगे हैं तो इसे वास्तु के मुताबिक दरिद्रता मानी जाती है. मकड़ी के जालों का आपके घर में लगा होना आपके जीवन में स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां लेकर आता है. इसके अलावा आपकी आर्थिक तरक्की भी रूकती है और घर के मुखिया पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है.

अगर आपके घर में मकड़ी के जाले लगे हैं तो इससे आपको अपने घर में कराए गए किसी भी धार्मिक कार्य का फल प्राप्त नहीं होता. इसके अलावा ईश्वर भी आपसे प्रश्न नहीं होते हैं. मकड़ी के जाले घर में लगे होने से आपके परिवारिक रिश्तो में काफी उलझन बढ़ जाती है. इसके साथ ही आपके घर में लड़ाई झगड़े भी होने लगते हैं.

तो कहा जा सकता है कि वास्तु में मकड़ी के जालों का घर में लगा होना अच्छा नहीं होता है. हालांकि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में मकड़ी का दिखना काफी शुभ माना गया है और मकड़ी का जाला बनते हुए देखना आपको कामयाबी की ओर ले जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में मकड़ी के जाले लगे होना आर्थिक परेशानी लेकर आता है.

ये भी पढ़ें:- घर से दरिद्रता दूर करने के लिए आज ही करें ये काम, वरना होगा नुकसान

Tags

Share this story