Study vastu tips: अगर आपके भी बच्चे का नहीं लगता है पढ़ाई में मन, तो काम आ सकते हैं वास्तु के ये उपाय

 
Study vastu tips: अगर आपके भी बच्चे का नहीं लगता है पढ़ाई में मन, तो काम आ सकते हैं वास्तु के ये उपाय

Study vastu tips: वास्तु शास्त्र में व्यक्ति को जीवन में सफलता और तरक्की दिलाने से जुड़े कुछ एक नियमों का जिक्र किया गया है. ऐसे में यदि आपका बच्चा जो कि पढ़ाई में रुचि नहीं लेता,

या आपके लाख प्रयासों के बाद भी उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता, तो वास्तु में कुछ एक ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जो यदि आप व्यवस्थित ढंग से मानते हैं, तो अवश्य ही आपको इस समस्या का हल मिल जाएगा.

हमारे आपके इस लेख में हम आपको पढ़ाई से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपकी बच्चे को पढ़ाई के लिए अवश्य प्रेरित करेंगे. तो चलिए जानते हैं…

Study vastu tips: अगर आपके भी बच्चे का नहीं लगता है पढ़ाई में मन, तो काम आ सकते हैं वास्तु के ये उपाय
Image credit:- thevocalnewshindi

पढ़ाई से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में

वास्तु के मुताबिक, स्टडी टेबल पर टेबल लैंप को हमेशा दक्षिण पूर्व की दिशा में रखें, इसके साथ ही स्टडी टेबल हमेशा चौकोर ही खरीदें. इससे बच्चे का मन पढ़ाई में भी लगता है और उसकी एकाग्रता भी बढ़ती है.

WhatsApp Group Join Now

आपको हमेशा स्टडी रूम में रंग हल्का कराना चाहिए, इसके लिए आप चाहे तो गुलाबी पीला और हल्का हरा रंग करवा सकते हैं, इससे आपके बच्चे का मन पढ़ाई से भटकता नहीं है.

Study vastu tips: अगर आपके भी बच्चे का नहीं लगता है पढ़ाई में मन, तो काम आ सकते हैं वास्तु के ये उपाय
Image credit:- thevocalnewshindi

अगर आपका बच्चा हमेशा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में मुख करके पढ़ाई करता है, तो इससे अवश्य ही उसकी एकाग्रता भंग नहीं होती.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपका बच्चा सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, तो उसे हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए.

जबकि यदि वह मेडिकल या आईटी सेक्टर से जुड़ा है, तो उसे हमेशा दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पढ़ाई करनी चाहिए, इससे उसको जरूर लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:- घर में यहां लाकर रखें कामधेनु गाय की प्रतिमा, हर काम में हाथ लगेगी सफलता

स्टडी रूम में हमेशा एक ग्लोब उत्तर पूर्व दिशा में लाकर रखें, इससे आपके बच्चे का मन पढ़ाई में अवश्य लगता है.

Tags

Share this story