Janmashtami 2021: घर पर जन्माष्टमी में लाए मोरपंख, मिलेंगे ये सभी लाभ

 
Janmashtami 2021: घर पर जन्माष्टमी में लाए मोरपंख, मिलेंगे ये सभी लाभ

भगवान कृष्ण के मुकुट पर तो मोरपंख आपने देखा ही होगा. प्राचीन काल में इसे औषधि के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था. वास्तु की मानें तो घर के वास्तु दोष दूर करने में मोर पंख काफी महत्वपूर्ण है. मोरपंख को घर में रखने से घर में किसी भी नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं होता. यही नहीं मोर को मां लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा गया है. इस साल 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अलावा वास्तु शास्त्र में भी मोर पंख का खास महत्व है. इस मौके पर हम आपको मोर पंख के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं

शांत हो जाते हैं ग्रह दोष

ज्योतिष और वास्तु में मोरपंख को सभी नौ ग्रहों का प्रतिनिधि माना गया है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा तो आती ही है,ग्रहदोष भी शांत हो जाते हैं. मोरपंख में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है. घर के वास्तुदोष निवारण में मोरपंख बहुत ही कारगर उपाय है. मोरपंख को घर में रख लेने मात्र से कई समस्याओं का समाधान हो सकता है. घर का वास्तुदोष दूर हो सकता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि और धन-संपदा आ सकती है.

WhatsApp Group Join Now

जिद्दी बच्चों के लिए- अगर आपका बच्चा काफी जिद्दी है तो मोर पंख से बने पंखे से उसकी हवा करें या अपने फैन पर ही मोर पंख चिपका दें. शुभ परिणामों के लिए उनकी किताब या डायरी में एक मोरपंख अवश्य रखें.

ध्यान बढ़ाने के लिए- अगर आपका बच्चा पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है तो मोर पंख को बच्चे की किताब के अंदर रखें. इससे एकाग्रता बढ़ती है.

रिश्तों में मधुरता- बेडरूम के अग्नि कोण में मोर की तस्वीर लगाने से पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है. इसके अलावा बेडरूम में मोर की तस्वीर, शोपीस और मोरपंख को ठीक दरवाजे के सामने लगा सकते हैं.

जहरीले जानवरों का भय नहीं- मोर पंख बहुत ही चमत्कारिक होता है. मोर पंख के घर में होने से प्रायः विषैले जीव-जंतु नहीं आते. मोरपंख को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां से सभी की नजर उस पर पड़ सके, ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है.

ये भी पढ़ें: Janmashtami 2021- कान्हा के जन्मदिन पर इन पांच चीजों को जरूर करें अर्पित, होती है विशेष कृपा

Tags

Share this story