Janmashtami 2021: कान्हा के जन्मदिन पर इन पांच चीजों को जरूर करें अर्पित, होती है विशेष कृपा
Janmashtami 2021: जन्माष्टमी को कृष्ण (Krishna) जी का जन्मदिन बहुत हर्षोल्लास के साथ सभी जगहों पर मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों से लेकर घरों तक सभी जगहों पर कान्हा का जन्म होता है. इस बार जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी. कान्हा को खुश करने के लिए भक्त उनके लिए सजावट तो करते ही हैं. साथ ही इस दिन कई भक्त घर पर छप्पन भोग भी बनवाते हैं. लेकिन आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि किन पांच चीजों को आप कान्हा को अर्पित कर के खुश कर सकते हैं...
ये पांच चीजें कान्हा को करें अर्पित
कृष्ण जन्माष्टमी पर लोग पूजा-अर्चना तो करते ही हैं. माना जाता है कृष्ण जी के जन्मदिन पर आप उन्हें चांदी की बांसुरी अर्पित करें. इससे कान्हा जी आप पर काफी खुश रहते हैं क्योंकि कान्हा जी की वह सबसे प्रिय है जो कि हर समय उनके साथ रहती है. इसके लिए आप अपने सामर्थ के अनुसार छोटी या बड़ी बांसुरी बनवा सकते हैं.
जन्माष्टमी यानि कान्हा के जन्मदिन पर लोग घरों में उनकी पूजा-अर्चना तो करते ही हैं. लेकिन अगर आप कृष्ण जी का छप्पन भोग लगाएं तो इससे कान्हा जी प्रसन्न होते हैं. साथ ही कोशिश करें कि इस भोग में मक्खन और मिश्री भी हो क्योंकि यह उन्हें काफी पसंद है. इस प्रसाद से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
इसके अलावा विष्णु जी को सबसे प्रिय है शंख जो कि हमेशा ही उनके हाथों में हमेशा रहता है. इसलिए शास्त्रों में कहा जाता है कि जन्माष्टमी के दिन कान्हा के जन्म के समय, अगर उनका अभिषेक शंख में दूध डालकर किया जाए, तो इससे भगवान बहुत खुश होते हैं. इस तरह से जन्म करने से कान्हा की विशेष कृपा बनी रहती है.
मोरपंख लगाने से कृष्ण जी होते हैं खुश
जन्माष्टमी के दिन कान्हा की विशेष कृपा पाने के लिए भगवान कृष्ण को मोरपंख अर्पित करने से प्रभु काफी प्रसन्न होते हैं. क्योंकि कान्हा जी को मोर का पंख काफी प्रिय है. श्रीकृष्ण के मुकुट पर मोरपंख लगने से भगवान काफी प्रसन्न होते हैं. साथ ही अपने भक्तों पर कृपा भी बनाए रहते हैं.
माना जाता है कि जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण को पारिजात के फूल चढ़ाने से भी कृपा बनी रहती है. दरअसल, श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी को परिजात के पुष्प काफी पसंद हैं. श्रीकृष्ण भगवान विष्णुजी का अवतार हैं, इसलिए जन्माष्टमी के दिन परिजात के फूल चढ़ाने से भगवान खुश होते हैं.
ये भी पढ़ें: आज है संकष्टी चतुर्थी, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा