Jyeshtha mahina 2022: आज से शुरू हो रहा है जेठ का महीना, ये काम दिलाएंगे सफलता और इन कामों को करने से बचें…

 
Jyeshtha mahina 2022: आज से शुरू हो रहा है जेठ का महीना, ये काम दिलाएंगे सफलता और इन कामों को करने से बचें…

Jyeshtha mahina 2022: आज यानि 17 मई 2022 से ज्येष्ठ का महीना शुरू हो रहा है, और वैशाख महीने की समाप्ति हो गई है.

इस तरह से आज से लेकर करीब 14 जून तक ज्येष्ठ का महीना रहेगा. जिसमें कई तरह के धार्मिक उत्सव जैसे गंगा दशहरा, शनि जयंती और निर्जला एकादशी मनाए जाएंगे.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि ज्येष्ठ माह के आरंभ में आप किन कामों को करके पुण्य की प्राप्ति कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- संकटमोचन को खुश करने के लिए ये उपाय हैं कारगर, करते ही होती है बजरंगबली की विशेष कृपा…

साथ ही नीचे बताए गए कामों को करने से बचें, ताकि आप ज्येष्ठ माह में धार्मिक कार्य करके लाभ कमा सकते हैं.

ज्येष्ठ महीने के बारे में महाभारत में लिखा है..

ज्येष्ठामूलं तु यो मासमेकभक्तेन संक्षिपेत्।

WhatsApp Group Join Now

ऐश्वर्यमतुलं श्रेष्ठं पुमान्स्त्री वा प्रपद्यते।।

"अर्थात् जो व्यक्ति ज्येष्ठ महीने में केवल एक ही बार भोजन ग्रहण करता है, उसे धन की प्राप्ति होती है."

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

ज्येष्ठ महीने में भूल से भी ना करें काम?

ज्येष्ठ महीने में भूल से भी दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए.

इस महीने में आपको सूर्योदय के समय उठकर स्नान आदि करना चाहिए.

अगर जेठ के महीने में आप पानी की बर्बादी करते हैं, तो आपको वरुण दोष लग जाता है.

ज्येष्ठ के महीने में बैंगन नहीं खाना चाहिए. इससे आपको वात रोग लग सकता है.

इस महीने में विवाह जैसे कार्यों को करने से बचना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

ज्येष्ठ मास में ये काम दिलाएंगे सफलता…

जेठ के महीने में आपको प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना चाहिए. इससे आपको लाभ होता है.

जेठ के महीने में पौधों को शाम के समय जल देने से आपको पुण्य मिलता है.

अगर आप इस महीने में तिल का दान करते हैं तो आपको अवश्य ही लाभ होता है. साथ ही श्री हरि की भी कृपा मिलती है.

इस महीने के स्वामी मंगल है, ऐसे में इस महीने में हनुमान जी की आराधना अवश्य करें.

Jyeshtha mahina 2022: आज से शुरू हो रहा है जेठ का महीना, ये काम दिलाएंगे सफलता और इन कामों को करने से बचें…

जेठ के महीने में सूर्य देव को जल अर्पित करने से आपके ऊपर उनकी कृपा बनी रहती है.

इस महीने में गरीबों को अन्न और पानी पिलाना चाहिए. इससे आपको लाभ होगा. साथ ही, पशु पक्षियों के लिए भी पानी और दाने की व्यवस्था करें. इससे आपको पुण्य मिलेगा.

गंगा जल के पात्र या कुंभ का पूजन करने से आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. साथ ही आम जैसे रसीले फलों का दान करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है.

इस महीने में अगर आप राहगीरों को मीठा शरबत पिलाएंगे, तो आपकी तरक्की के मार्ग बनेंगे. साथ ही मिट्ठी के बर्तनों का इस्तेमाल करने से आपको आरोग्य की प्राप्ति होगी.

Tags

Share this story