Kali mirch ke totke: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए करें ये काम, झटपट दूर होंगी सारी परेशानियां
Kali mirch ke totke: कल मंगलवार के दिन हिंदू धर्म में प्रमुख रूप से हनुमान जी की पूजा की जाती है. ऐसे में यदि आप हनुमान जी के अनन्य भक्त हैं, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष तौर पर पूजा अर्चना करनी चाहिए. मंगलवार के दिन जो लोग हनुमान जी की नियमित तौर पर आराधना करते हैं, उन पर हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद बना रहता है.
ऐसे में यदि आप कल के दिन बजरंगबली की आराधना करके जीवन में लाभ और पुण्य कमाना चाहते हैं, तो हम आपको काली मिर्च से जुड़े कुछ एक कारगर उपाय बताने वाले हैं, जो आपके काम आ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं….
मंगलवार के दिन जरूर अपनाएं काली मिर्च के ये आसान से टोटके
काली मिर्च हमारी रसोई में प्रयोग होने वाला बेहद अहम मसाला है. जिसको भोजन के दौरान जायका या तीखा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसी तरह से काली मिर्च का प्रयोग करके सर्दी, जुखाम, खांसी और बुखार से भी राहत पा सकते हैं. ऐसे में काली मिर्च का प्रयोग करके आप अपने जीवन को उच्च शिखर पर ले जा सकते हैं.
काली मिर्च के 7 दाने आप एक काले कपड़े में बांधकर उसमें एक दो सिक्के बांध दें, इसके बाद इस पोटली को जाकर एक मंदिर में रख दें. इससे आपको शनि देव की बुरी नज़र से छुटकारा मिल जाएगा.
धन को बेवजह खर्च होने से बचाने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर उसे अपने सिर के ऊपर करीब 7 बार तक घुमाएं. फिर उन दानों को किसी चौराहों पर जाकर रख दें, इससे आपको धन की हानि नहीं होगी.
नौकरी या व्यापार में लाभ कमाने के लिए 5 काली मिर्च के दाने लेकर पूर्व दिशा में बैठें, और अपने ईष्ट देवता का ध्यान करें. इससे आपको हर काम में सफलता मिलती है.
काली मिर्च के दानों को दिये में रखकर उसे घर की हर दिशा में रखें. इससे आपके घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं.
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति नज़र दोष से पीड़ित है, तो आप काली मिर्च के दानों को एक रुपए के सिक्के के साथ बांध दें, जिसे फिर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें, जोकि आपको नज़र दोष से बचाता है.
ये भी पढ़ें:- रूठे प्रेमी को मनाना हो या खूब सारा धन कमाना हो, काली मिर्च के ये टोटके हैं सब पर असरदार…
अपनी तिजोरी में काली मिर्च के 7 दाने पोटली में बांधकर रखें, इसके साथ इसमें एक सिक्का भी बांध दें, इससे आपकी धन संबंधी परेशनियों का हल हो जाता है.