Karwa Chauth 2022: इस दिन जरूर करें इन चीजों की खरीदारी, दांपत्य जीवन में आएगी खुशहाली
Karwa Chauth 2022: भारतवर्ष में इस साल 2022 में करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है. हर वर्ष यह त्योहार कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
इस वर्ष भी यह इसी तिथि को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व है. इस व्रत को रखने से महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.
हिंदू धर्म का हर पर्व विशेष सामग्रियों के साथ मनाया जाता है. इसी प्रकार करवा चौथ के दिन भी आप कुछ चीजों को खरीदकर अपने जीवन में शुभता का आनंद ले सकते हैं.
माना जाता है कि करवा चौथ के दिन इन सामग्रियों को खरीदने से माता करवा प्रसन्न होती हैं व आपको आशीर्वाद देती हैं. तो आइए जान लेते हैं, करवा चौथ के दिन आपको किन वस्तुओं को अवश्य खरीदना चाहिए और किन वस्तुओं को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए
करवा चौथ के दिन खरीदें ये वस्तुएं
लाल चूड़ियां
करवा चौथ के दिन लाल चूड़ियों को खरीदने का विशेष महत्व होता है. लाल चूड़ियां महिला के सोलह सिंगारों में से एक होती है. वहीं लाल रंग महिला की सुहाग का प्रतिनिधित्व करता है. जिसके चलते करवा चौथ पर लाल चूड़ियां खरीदना शुभ माना जाता है. कांच की लाल चूड़ियां पहनने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. इतना ही नहीं गोल चूड़ियां होने के कारण यह बुध और चंद्रमा का प्रतीक भी होती हैं.
पैरों की बिछिया
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पैरों की बिछिया भी सोलह श्रृंगार में सम्मिलित होती है. यह भी महिला के सुहाग का प्रतीक होती है. पैरों में चांदी की बिछीया पहनने से माता करवा बेहद प्रसन्न होती है. इससे पति का भाग्य भी जुड़ा होता है. इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है.
रजनीगंधा का पौधा
करवा चौथ के दिन रजनीगंधा लाना भी बेहद शुभ माना जाता है. रजनीगंधा का पौधा पति पत्नी के रिश्ते में मधुरता लाता है. यदि आप करवा चौथ के दिन इसे घर लाते हैं तो आपका नीरज वैवाहिक जीवन भी रस से भर जाएगा.
मोरपंख है प्यार का प्रतीक
करवा चौथ के दिन मोर पंख खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. मोर पंख जीवन के कई परेशानियों को खत्म करने में लाभकारी साबित होता है. इसके साथ ही करवा चौथ के दिन इसे घर में लाकर आप अपने घर के बेडरूम में इसे लगा दें, इससे पति पत्नी के रिश्ते में प्यार दुगुना होगा.
करवा चौथ के दिन इन चीजों को ना खरीदें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाओं का दिन होता है. इस दिन सुहागिन महिलाओं को सफ़ेद रंग के कपड़े या सफेद रंग की कोई भी श्रृंगार की चीज नहीं खरीदनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- इस दिन कब तक होगा चांद का दीदार, क्या करना पड़ेगा अधिक इंतजार?
इसके अलावा करवा चौथ के दिन महिलाएं भूल से भी चाकू, कैची, सुईया या कोई धार वाली वस्तुएं भी ना खरीदें. यह वस्तुएं करवा चौथ के दिन खरीदना अशुभ मानी जाती है.