Kedarnath dham facts: खुल गए हैं बाबा केदारनाथ के कपाट, उनसे जुड़े ये तथ्य कर देंगे आपको हैरान

 
Kedarnath dham facts: खुल गए हैं बाबा केदारनाथ के कपाट, उनसे जुड़े ये तथ्य कर देंगे आपको हैरान

Kedarnath dham facts: हमारे देश में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक और चार धाम में सर्वाधिक पूजनीय उत्तराखण्ड में गढ़वाल में बसा बाबा का धाम यानि केदारनाथ धाम है. 24 अप्रैल को ही केदारनाथ के कपाट खुले हैं और अब कपाट खुलते ही भक्तों का ताँता लगना शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम में भोलेनाथ के प्रति भक्ति की श्रद्धा देखते ही बनती है. हर साल देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लाखों की संख्या में भक्त बाबा में दर्शन के लिए आते हैं. अधिक सर्दी होने की वजह से केदारनाथ के पट अप्रैल से नवंबर तक के लिये ही खोले जाते हैं. हालाँकि इस धाम की स्थापना को लेकर कई कहानियाँ हैं लेकिन ये भी माना जाता है कि पांडवों के द्वारा इस मंदिर का निर्माण हुआ था. और उसके बाद 8वीं शताब्दी ईस्वी में आदि गुरु शंकराचार्य ने इसका पुनः निर्माण किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबा के इस धाम से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं. तो आइए आज आपको बताते हैं केदारनाथ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

केदारनाथ से जुड़े तथ्य

1- माना जाता है कि केदारनाथ मंदिर की रक्षा भोलेनाथ के उग्र अवतार भैरोनाथ ही करते हैं. वही इस मंदिर का संरक्षण करते हैं. इसलिए ये मान्यता है कि जो भी भक्त केदारनाथ मंदिर आते हैं उन्हें भैरो बाबा के दर्शन भी ज़रूर करने चाहिए.

2- केदारनाथ मंदिर का शिवलिंग त्रिभुजाकार यानि त्रिकोण है. और इसलिए शिव मंदिरों में अद्वितीय है. जो मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now

3-हालाँकि ये मंदिर उत्तराखण्ड में है लेकिन मंदिर का अनुष्ठान प्रधान पुजारी के द्वारा होता है जिन्हें रावल कहा जाता है, जो कि कर्नाटक के वीरा शैव जंगम समुदाय से जुड़े हैं और केवल अपने अधीनस्थों को यहां की जिम्मेदारियाँ सौंप सकते हैं.

4- केदारनाथ से जुड़ी एक और रोचक बात है वो ये की यहां पर होने वाले सभी अनुष्ठान कन्नड़ भाषा में किए जाते हैं. सैकड़ों सालों से ऐसा ही होता आ रहा है और इसमें आज तक कभी कोई बदलाव नहीं किया गया.

5- 3583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर शानदार इंजीनियरिंग और वास्तुकला
का एक शानदार उदाहरण है. हैरान करने वाली ये है कि तथ्य यह है कि केदारनाथ मंदिर की दीवारें लगभग 12 फीट मोटी बताई जाती हैं.

6- केदारनाथ का मंदिर दुनिया में सबसे मजबूत मंदिर संरचना है . यह मंदिर काफी मजबूत है. इसकी दीवारें मोटी चट्टान से ढकी हुई हैं और इसकी छत एक ही पत्थर से बनी है.

महादेव की महिमा अपरम्पार है. ये तो कुछ रोचक तथ्य हैं लेकिन इसके अलावा भी और बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो श्रद्धालु यहाँ आकर महसूस करते हैं, ऐसी अनुभूति जो कई बार शब्दों में भी बयाँ नहीं की जा सकती.

ये भी पढ़ें:- केदारनाथ समेत इन पंच केदार धामों की यात्रा से भी होते हैं, शिव जी के साक्षात दर्शन…

Tags

Share this story