घर के मंदिर में जरूर रखें ये वस्तुएं, तभी मिलेगा लाभ
यदि आपके घर में भी भगवान का मंदिर अलग से बना हुआ है. तो आज हम आपको बताएंगे कि आपके घर के मंदिर में किन-किन वस्तुओं का होना आवश्यक है. ताकि आपको भगवान की पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके. वैसे तो पूजा घर में अनेक चीजें रख सकते हैं लेकिन हम कुछ एक आवश्यक चीज़ों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
शिवलिंग: भगवान शिव की ज्योति के रूप में विख्यात शिवलिंग का घर के मंदिर में होना सबसे जरूरी है. इससे आपके घर का माहौल भी सकारात्मक बना रहता है और भगवान शिव की भी कृपा आप पर होती है.
कौड़ी: माना जाता है कि कौड़ी को मंदिर में रखने से देवी लक्ष्मी सदैव आपके ऊपर मेहरबान रहती हैं. ऐसे में यदि आप पीले रंग की कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर रखते हैं, तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
आचमन: तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें तुलसी का पत्ता डालें. जिसे घर के मंदिर में रखने से और पूजा के दौरान इसका प्रयोग करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होती है.
शंख: कहा जाता है कि जो व्यक्ति पूजा के दौरान शंख का उद्घोष करता है, उसे तीर्थ स्थल की यात्रा के बराबर फल की प्राप्ति होती है. इसलिए घर के मंदिर में शंख को रखना जरूरी माना गया है. इसे देवी लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होती हैं.
तांबे का सिक्का: घर के मंदिर में यदि आप जल का कलश रखते हैं, तो उसमें तांबे का सिक्का डालकर रखें। जिससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.
उपरोक्त के अलावा, आपको घर के मंदिर में दुर्गा मूर्ति, पाट, गरुड़ घंटी, कुबेर यंत्र आदि भी रखनी चाहिए. साथ ही पंचामृत, चंदन, अक्षत, नैवेद्य, रोली, धूप, दीपक, फूल, गंगा जल, लौंग, दूर्वा, इलाइची, कपूर, पूजन सामग्री पूजा के दौरान अवश्य प्रयोग में लाएं.
यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा होना चाहिए पूजा घर