Kharmas vastu tips: खरमास के दिनों में जरूर करें ये काम, जीवन की हर मुश्किल झट से हो जाएगी हल
Kharmas vastu tips: वास्तुशास्त्र व्यक्ति के जीवन को खुशी से व्यतीत करने हेतु अनेक उपाय बताए गए हैं. वास्तु के नियम जो भी व्यक्ति पूर्ण तरीके से मानता है, उसके जीवन में हमेशा सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.
ऐसे में दिसंबर का महीना जो कि खरमास के लिए जाना जाता है, यानी खरमास के दिन इस महीने में ही शुरू होते हैं, ऐसे में आपको वास्तु के कुछ एक उपाय अवश्य कर लेने चाहिए, जिनको करने मात्र से आपका जीवन शांति से व्यतीत होता है.
साथ ही आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती हैं. खरमास के दिन वैसे तो किसी भी मंगल काम को करने के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं, लेकिन यदि आप इन दिनों कुछ एक वास्तु उपायों को करते हैं,
तो इससे आपको काफी सारी परेशानियों का हल प्राप्त हो जाता है. वास्तु के उपाय खरमास के दिनों में आपको अशुभ परिणामों से बचाएंगे और आपको हर काम में तरक्की दिलाएंगे. तो चलिए जानते हैं…
खरमास के दिनों में कौन से उपाय करने से होता है लाभ
खरमास के दिनों में यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर आम की पत्तियों से बनाकर तोरण लगा दें. तो इससे आपके घर माता लक्ष्मी का आगमन होता है.
नए साल आने से पहले आपको अपने घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है, इतना ही नहीं खरमास के दिनों में यदि आप अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं, इससे आप अनेक प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से बचते हैं, और आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने नहीं करने पाती.
साफ सफाई के दौरान आप ध्यान रहे कि आपका ड्राइंग रूम और बाथरूम इस महीने अवश्य साफ रहें, क्योंकि इसमें मौजूदा अव्यवस्थाएं आपके जीवन को हानि पहुंचा सकती हैं.
खरमास के दिन में यदि आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति और गरीब व्यक्ति को दान पुण्य करते हैं, तो इससे आपके जीवन में अनेक प्रकार के लाभ देखने को मिलते हैं.
इन दिनों यदि आप अपने घर में पोछा लगाते समय पानी में नमक डाल लें, तो इससे आपके घर में मौजूद वास्तु दोष दूर होता है.
खरमास के दिनों में गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करने पर आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है. आप चाहे तो गणपति जी की मूर्ति को घर के प्रवेश द्वार के समक्ष रख सकते हैं, इससे गणपति जी आपको विशेष फल प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें:- खरमास के दिनों में भूल से भी ना करें ये काम, वरना देवी-देवता आपसे हो जाएंगे नाराज
इन दिनों यदि आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर फूलों से रंगोली सजाते हैं, इससे आपके घर में खुशियों का आगमन होता है और धन की बरकत होती है.
खरमास के दिनों में घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने पर आपके ऊपर देवी लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद बना रहता है.